Placeholder canvas

Pulses Prices: होली से पहले ही अरहर दाल की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जानिए क्या है अभी नई कीमत

Pulses Prices: होली आने वाली है जिसके चलते खाद्य पदार्थो में आए दिन तेजी देखने को मिल रही है। गोपालगंज में खाद्य सामग्री पर काफी तेजी देखने को मिल रही है। इसी प्रकार 15 दिनों में हर तरह के मसालों की कीमत में 20 रुपये प्रति किलो तक बढ़े हैं और तेल और रिफाइंड में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है। दाल की कीमतों में भी काफी उछाल आया है।

2021 जून के महीने के अंत में सरसों तेल की कीमत 180 रुपये तथा रिफाइन के दाम 165 रुपये प्रति लेटर पर बेचा जा रहा था लेकिन जिसके बाद 20 रुपये की गिरावट की गई। अब होली में फिर से तेजी देखने को मिल रही है खुदरा दुकानों में इस समय रिफाइन के भाव 170 रुपए प्रति लीटर पर है और वही सरसों तेल व 185 से 190 रुपये प्रति लीटर है।

इन चीजों पर भी देखने को मिल रही तेजी

Market Price 4

इन दिनों हल्दी, जीरा धनिया, मेथी आदि खाद्य सामग्री में तेजी देखने को मिल रही है। जीरो इस समय महंगाई के साथ 290 रुपए प्रति किलोग्राम पर बेचा जा रहा है‌। हल्दी की कीमत फरवरी महीने के तीसरे सप्ताह में 250 रुपये प्रति किलो थी। हल्दी 20 रुपए तेज हुई है दुनिया 20 रुपए तेज हुआ है वही मिर्ची में भी 15 रुपए तेजी देखने को मिल रही है। होली नजदीक आ गई है जिसकी वजह से अब तेजी देखने को मिल रही है काफी जोरों से तेजी बढ़ती जा रही है।

Read More-MUSTARD OIL PRICE: खुशखबरी! सरसों तेल की कीमत सातवें आसमान से हुई धड़ाम, खरीदने में ना करें देरी, जानिए क्या हैं नये भाव

ऐसे बड़ी सरसों तेल और रिफाइंन की कीमत

सरसों का तेल

अगर पिछले रेट को देखें तो इस तरीके से लगातार सरसों रिफाइन के तेल में तेजी देखने को मिल रही है। 17 जनवरी 185 रुपए 24 जनवरी 185, 31 जनवरी 180 रुपए, वही 7 फरवरी 180, 14 फरवरी 180 ,21 फरवरी 185,और 28 फरवरी 185,वही 7 मार्च को 190 सरसों तेल के भाव हो गए। वहीं कुछ ऐसे ही रिफाइन की कीमत देखी गई।

17 जनवरी को रिफाइन 165 रुपए,और वही 24 तारीख को फिर से वही रेट 165 रुपए, 31 जनवरी को 160 रुपए, 7 फरवरी को 155 रुपए, 14 फरवरी को 160 रुपए,21 फरवरी को 160 रुपए,28 फरवरी को 165 रूपए, वही 7 मार्च को170 रुपये पर बेचा जा रहा है।

Read More-LPG Gas: खुशखबरी! अब 908 नहीं बल्कि सिर्फ 587 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, इस महीने पहले से ही कर लें ये काम