Placeholder canvas
Close

Destination

PBKS VS CSK: पंजाब की जबरदस्त जीत के बाद मैच में बने कुल 9 बड़े रिकार्ड्स, गब्बर ने ताबड़-तोड़ पारी खेल लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच लीग का 38वा मैच खेला गया। मैच में पंजाब किंग्स ( PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए। जवाब में रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) ने 176 रन बनाए। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने ये मैच अपने नाम कर लिया।

punjab kings

इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की हार के बाद टीम लगभग लीग से बाहर ही गई है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने आठ मैच में दो मैच जीतकर 9वें स्थान पर है। तो वहीं पंजाब की टीम ने इस जीत के बाद आठ मैच में चार में जीत दर्ज की है। जिसके बाद 8 अंक के साथ छ्टे स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) और पंजाब किंग्स ( PBKS) के साथ मैच में शिखर धवन और अंबाती रायुडू की शानदार परियां देखने को मिली। जिसके बाद इस मैच में 9 रिकॉर्ड भी बने हैं। जानिए क्या रिकॉर्ड बने हैं इस मैच में…

मैच में बने कुल 9 बड़े रिकार्ड्स, DHAWAN ने रचा इतिहास

शिखर धवन

1. इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 के इस 38वें मैच में जोकि पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK Stats Review) बीच हुआ। इस मुकाबले में शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) ने अपने आईपीएल करियर का 200वां मैच खेला।

2. आईपीएल में अपने 200वे मैच में शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर में 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

3. वहीं आईपीएल में छह हजार हजार रन के बाद शिखर धवन के नाम पर उनके अपने टी-20 करियर में 9000 रन भी पूरे हुए हैं।

4. आईपीएल 2022 के इस सीजन ( 15वें सीजन) में चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) के खिलाफ पंजाब किंग्स ( PBKS) के बल्लेबाजों ने सबसे बड़ी साझेदारी की है।

5. इसी के साथ 200वें आईपीएल (PBKS vs CSK Stats Review) मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक स्कोर

शिखर धवन 73* ( IPL 2022; 38 Match

रोहित शर्मा 68

दिनेश कार्तिक 40

रॉबिन उथप्पा 30

महेंद्र सिंह धोनी 28

विराट कोहली 5

सुरेश रैना रैना 2

6. आईपीएल में एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक रन

शिखर धवन 1022* बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

रोहित शर्मा 1018 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

डेविड वार्नर 1005 बनाम पंजाब किंग्स

 

7. इस आईपीएल में सीएसके के नंबर 3 के स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स – आर उथप्पा 28 (21)

लखनऊ सुपर जायंट्स – एम अली 35 (22)

पंजाब किंग्स – एम अली 0 (2)

सनराइजर्स हैदराबाद– एम अली 48 (35)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – एम अली 3 (8)

गुजरात टाइटंस – एम अली 1 (3)

मुंबई इंडियंस – एम सेंटनर 11 (9)

पंजाब किंग्स – एम सेंटनर 9 (15)

 

8. आईपीएल 2022 में लगे लगातार छक्के:

डेवाल्ड ब्रेविस – 4 बनाम पीबीकेएस,

रोवमैन पॉवेल – 4 वी आरआर,

भानुका राजपक्षे – 3 बनाम केकेआर,

आंद्रे रसेल – 3 बनाम पीबीकेएस,

अंबाती रायुडू – 3 वी पीबीकेएस

 

9. सीएसके (सभी टी20) के लिए सर्वाधिक छक्के:

महेंद्र सिंह धोनी 220

सुरेश रैना 219

फाफ डु प्लेसिस 93

ALSO READ:IPL 2022 : KL Rahul की गलती भुगतनी पड़ी पूरी टीम को, BCCI ने केएल समेत पूरी लखनऊ टीम पर ठोका भारी जुर्माना, अब बैन की लटकी तलवार