johny bairstow run out

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज के दूसरे टेस्ट में 43 रन से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुका है. हालांकि दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 155 रन की पारी खेली, लेकिन मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के तिकड़ी के सामने इंग्लैंड की एक न चली. मैच में बेयरस्टो का रन आउट विवाद का विषय बना हुआ है. आइए पढ़ते हैं इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्या कहा.

बेयरस्टो के विवादास्पद आउट पर क्या बोले पैट कमिंस

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए पैट कमिंस ने कहा कि,

‘एक और अद्भुत खेल. भीड़ इसका आनंद लेती नजर आ रही है. बेन स्टोक्स ने हमें कुछ घबराहट भरे पल दिए. उनके जैसा विश्व स्तरीय खिलाड़ी, आप सोचने लगते हैं कि सीमाएं बहुत छोटी हैं. सतह पर भी बहुत कुछ नहीं था. हमने धैर्य बनाए रखने की कोशिश की, मैदान से बाहर रहे और उस पर टिके रहे. 2-0 से आगे जाकर खुशी हुई.’

बेयरस्टो को मैच में एलेक्स कैरी ने तब रन आउट किया जा वह रन लेने के लिए दौड़ भी नही रहे थे. इस पर रिएक्ट करते हुए पैट कमिंस ने कहा कि,

‘मुझे लगता है कि कैरी ने इसे कुछ गेंद पहले देखा था, कोई रोक नहीं थी, उसने इसे पकड़ लिया और सीधे स्टंप्स पर फेंक दिया. मैंने सोचा कि यह पूरी तरह से निष्पक्ष खेल था. यह नियम है, कुछ लोग असहमत हो सकते हैं लेकिन कल की पकड़ की तरह, नियम वहीं है और मैंने इसे इसी तरह देखा.’

नाथन लियोन की चोट कितनी गंभीर

नाथन लियोन के चोटिल होने पर पैट कमिंस ने कहा कि,

‘पांचवें दिन उनके लिए ये बिल्कुल सही परिस्थितियां थीं, उनके बिना जीतना एक बड़ी जीत थी. मैं उसे बल्लेबाजी के लिए आते देखकर बहुत खुश नहीं था, लेकिन वह वहां जाने के लिए उत्सुक था. उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन किया और वे 15-20 रन महत्वपूर्ण थे. पहले दिन बल्लेबाजों ने जिस तरह से दूधिया रोशनी में खेला वह भी अद्भुत था. (इस बात पर कि क्या नाथन लियोन को बाहर किया गया है) मुझे ऐसा लगता है, लेकिन हमारे पास टॉड मर्फी हैं जिन्होंने भारत में अद्भुत काम किया है इसलिए वह हमारे लिए बने रहेंगे.’

ALSO READ: Duleep Trophy 2023: भारत के इस खिलाड़ी को लगी चोट, BCCI को अंतिम वक्त में करना पड़ा रिप्लेसमेंट का ऐलान

Published on July 2, 2023 11:04 pm