F0Cap05acAAVLXo

आज एशेज (ASHES 2023) में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन का खेल खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को अंतिम पारी में 371 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 327 रन बना पाई और ऑस्ट्रेलिया यह मैच 43 रन से जीत गई. इस मैच से बने हम आपको 15 बड़े रिकाॅर्ड, इस लेख में बताने वाले हैं.

स्टीव स्मिथ ने किया माइकल वाॅन की बराबरी

1. पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 110 रनों की पारी खेली. यह उनके करियर का 32 वा शतक है. उन्होंने शतकों के मामले में स्टीव वॉ की बराबरी कर ली है. अब उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ रिकी पोंटिंग हैं.

2. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया स्पिनर नाथन लियोन अपने 100 वें टेस्ट में उतर थे. इनके अलावा इस सूची में एलिस्टर कुक (159), एलन बॉर्डर (153), मार्क वॉ (107), सुनील गावस्कर (106), और ब्रेंडन मैकुलम (101).

3. स्टीव स्मिथ 9 हजार रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं.

4. इस टेस्ट के पहले पारी में डेविड वॉर्नर ने अपने करियर के 60 वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने इस मामले में मैथ्यू हेडन और मार्क टेलर को पीछे छोड़ दिया.

5. स्मिथ ने इंग्लैंड में 8 वां शतक लगाया है. वह वॉ के सात शतकों के आंकड़े से आगे निकल गये हैं.

बेन स्टोक्स ने चौथी पारी में बनाए सबसे अधिक रन

6. बेन स्टोक्स ने चौथी पारी में 155 रन बनाए. यह लाॅडर्स क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन है.

7. चौथी पारी में बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक तीन शतक लगाए हैं. बेन स्टोक्स के अलावा चौथी पारी में शिवचंद्रपाल, मोहम्मद अजहरुद्दीन और एबी डिविलियर्स दो-दो शतक लगाए है.

8. जो रूट ने अब एक विकेटकीपर के इतर इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 175 कैच पकड़ लिया है. उन्होने इस मामले कुक को पीछे छोड़ दिया.

9. बेन डकेट ने चार पारियों में 121 की स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाया है.

10. स्मिथ 9000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.

ALSO READ:“वो कई बार…” जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, इन्हें बताया कसूरवार

Published on July 3, 2023 6:39 am