Placeholder canvas

IPL 2023, CSK vs KKR: नीतीश राणा ने रिंकू सिंह के बजाय इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय, बताया कैसे खेलने वाले हैं अगले मुकाबले

by Manika Paliwal
nitish rana post match नीतीश राणा

नीतीश राणा: इंडियन प्रीमियर लीग का 61 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जो मुकाबला देखने को मिला। धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वही टीम ने निर्धारित ओवर खेलते हुए 145 रन बनाएं। जिसको केकेआर की टीम ने बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया और 147 रन बनाकर जिसको अपने नाम किया।

Read More : IPL 2023: खुद को IPL से भी बड़ा समझता है यह दिग्गज गेंदबाज, 8 साल से दुनिया के सबसे अमीर लीग को कर रहा नजरअंदाज

कप्तान नीतीश राणा ने दिया बड़ा बयान

सीएसके को उन्हीं के गढ़ में हराने के बाद केकेआर के कप्तान  नीतीश राणा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान दिया और कहा कि,

टॉस पर कहा कि अगर तीनों विभाग अच्छा करते हैं तो हमारे मौके अच्छे हैं। इसका श्रेय चंदू सर (कोच चंद्रकांत पंडित) को देना होगा- मैं भारी रोलर लेने के पक्ष में नहीं था लेकिन उन्होंने इसके लिए जोर दिया। मुझे डर था कि पिच टूट सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गेंद ज्यादा टर्न नहीं हुई. केकेआर को छोड़कर हर टीम के पास घरेलू फायदा है।

केकेआर ने जीता मुकाबला

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी केकेआर टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। जेसन रॉय ने जहां 15 गेंदों में 12 रन बनाए तो वही गुरबाज ने 1 रन बनाने में कामयाब हुए। अय्यर ने 9 रन बनाएं वहीं रिंकू सिंह ने 47 गेंदों पर 54 रन बनाने का काम किया। इसके साथ ही नीतीश राणा ने भी शानदार पारी के लिए 44 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए। वहीं आंद्रे रसैल 2 रन पर नाबाद रहे। बात अगर चेन्नई की तरफ से गेंदबाजों की करें तो दीपक चाहर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Read More : IPL 2022 ही नहीं 2011 में भी इंडियन प्रीमियर लीग में खेले थे 10 टीमें, इस वजह से 2 टीमें हुई थी बाहर

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00