FAF DU PLESSIS POST MATCH फॉफ डू प्लेसिस

फॉफ डू प्लेसिस: इंडियन प्रीमियर लीग का 60 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और बेंगलुरु के बीच में खेला गया। टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाएं । लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम महज 59 रन बनाकर ढेर हो गई। वहीं आरसीबी ने इस मुकाबले को 112 रनों के साथ जीत लिया।

Read More : IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के लिए आई बुरी खबर, संजू सैमसन ने दी ये दिल तोड़ने वाली खबर

जीत के बाद कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने दिया बड़ा बयान

राजस्थान को उन्हीं के गढ़ में करारी शिकस्त देने के बाद आरसीबी के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस बेहद खुश दिखाई दिया और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि,

हमारे एनआरआर के लिए वास्तव में अच्छा है। कठिन पिच। हमने पहले बल्लेबाजी की और परिस्थितियों का आकलन किया। हमने पावरप्ले में बल्लेबाजी की और सोचा कि 160 अच्छा स्कोर होगा। 15वें ओवर तक हमने अच्छा सेट अप किया है। लेकिन हम अंत में गति बदलाव को भुनाने में कामयाब रहे। अच्छा काम। ब्रेसवेल हफ्ते के हर दिन इस पर गेंदबाजी करना चाहेंगे। हमें बाएं हाथ के स्पिनर की जरूरत थी।

हो सकता है शाहबाज एक विकल्प हो सकते थे। कलाई की स्पिन एक आक्रमणकारी विकल्प हो सकता था। उम्मीद है कि हम इसे चिन्नास्वामी में आखिरी गेम के लिए सेट कर सकते हैं। टीम के लिए आज का दिन अच्छा रहा। उन्हें आखिरी दो मैचों में जाने के लिए इस आत्मविश्वास की जरूरत थी।

आरसीबी ने जीता मुकाबला

मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की शुरुआत ठीक-ठाक हुई। विराट कोहली ने जहां 19 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने 44 गेंदों में 55 रन बनाए। जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रन बनाने का काम किया। लोमरोर ने एक रन बनाया तो वहीं दिनेश कार्तिक 0 पर अपना विकेट गंवा बैठे। जबकि ब्रेसवेल ने 9 रन तो वही अनुज रावत ने 29 रन बनाए।

Read More : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 2 बड़े बदलाव तय, इन 11 खिलाड़ियों को डेविड वार्नर देंगे मौका, ये खिलाड़ी होगा इम्पैक्ट प्लेयर

Published on May 15, 2023 11:38 am