sanju samson post match rr

27 अप्रैल के दिन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स इस समय 10 अंकों के साथ टेबल टाॅपर है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टाॅस के वक्त एक चिंताजनक बयान दिया है.

संजू सैमसन ने बताया क्यों नहीं खेल रहे ट्रेंट बोल्ट

टाॅस के वक्त बोलते हुए संजू सैमसन ने बताया कि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस मैच में नही खेलेंगे. संजू सैमसन ने बताया कि वह निगल के चलते इस मैच में नहीं खेलेंगे.

उनकी जगह एडम जाम्पा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बिना किसी बदलाव के साथ मैदान में खेलने उतरेगी.

पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स जीता था

राजस्थान के लिए यह बात थोड़ी राहत वाली हो सकती है कि इस सीजन में दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में उसे जीत मिली थी। हालांकि चेन्नई ने कप्तान धोनी के अंतिम ओवरों में बेहतरीन प्रयास के साथ कड़ी टक्कर दी थी पर अपने घरेलू दर्शकों के बीच सुपरकिंग्स को तीन रन से हार का सामना करना पड़ा था.

आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान के बीच कुल 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से 15 मैचों में सीएसके को जीत हासिल हुई है. वहीं राजस्थान को 12 मैचों में जीत मिली है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (WK/C), सिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जाम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (WK/C), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, आकाश सिंह.

ALSO READ: 21 साल के यशस्वी जायसवाल पूरी CSK पर पड़े भारी, महेंद्र सिंह धोनी की इस गलती के कारण 32 रनों से हारी चेन्नई सुपर किंग्स

Published on April 28, 2023 12:11 am