Placeholder canvas

Mohammed Shami Controversy: हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर बेटी को लेकर लगाया बड़ा इल्जाम, कहा अपनी ही बेटी के साथ करता है ये काम

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले समय अपनी पर्सनल लाइफ के विषय में काफी विवाद में रहे थे। क्रिकेट में सुर्खियों से ज्यादा खिलाड़ी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में थे। अब एक बार फिर एक विवाद सामने आया है। जहां मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां ने उनके उपर कई आरोप लगाए और केस भी किया।

मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी का मामला काफी दिनों से कोर्ट में है और अब लबे वक्त के बाद एक और बयान समाने आया है। भारतीय टीम एक गेंदबाज पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने बेहद गंभीर आरोप हैं।

हसीन जहां ने दिया बेटी को लेकर ये बयान

मोहम्मद शमी को पत्नी हसीन जहां जोकि पेशे से एक अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपनी बांग्ला फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा है कि

“हमारा भारतीय संविधान बहुत अच्छा है, हमारा भारतीय कानून काफी सख्त है लेकिन एक चीज है कि हमारे देश में बहुत गलत लोग भी हैं। वैसे तो हमारे यहां सब कुछ ठीक है लेकिन देर काफी हो जाती है। मैंने शमी अहमद से बहुत बात करने की कोशिश की, अब बेबो तो बड़ी हो रही है, स्कूल जा रही है, डांस क्लास जाती है, स्विमिंग करने जाती है। काफी सारी एक्टिविटी में वह शामिल रहती है। हर जगह वह देखती है कि सबके पिता उसके साथ होते हैं। बड़ी होने के बाद अब उसने सवाल करना शुरू कर दिया है। बेटी बार-बार शमी से संपर्क साधने की कोशिश करती है लेकिन वह उसे भाव नहीं देते। बेटी से बात करने की कोशिश भी नहीं करते”।

Also Read : IND vs ZIM: ‘हमे हल्के में लेने की गलती न करे भारत नहीं तो…” जिम्बाब्वे के कोच ने सीरीज से पहले भारत को दी चेतावनी

मोहम्मद शमी नहीं निभा रहे पिता होने का फर्ज : हसीन जहां

मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने केस कमजोर करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि उन्होंने वकील तक खरीद लिया। अब बेटी को लेकर भी मोहम्मद शमी अपना फर्ज नहीं निभा रहें हैं। ऐसा हसीन जहां का कहना है। उन्होंने कहा

“इतने साल हो गए शमी ने बेटी को अब तक कोई गिफ्ट भी नहीं भेजा। ईद में अपनी बच्ची को कपड़े तक नहीं भेजते। तो पिछले महीने जो बेटी का जन्मदिन आया था तो वह लगातार मेरे से सवाल करती है। मैंने उसे कहा डैडी को मैसेज करो और बोलो जन्मदिन का गिफ्ट भेजेंगे। तो आप यकीन नहीं करेंगे, फुटपाथ में जो बिकते हैं कपड़े, शायद 50 -60 रुपये या 100 रुपये में बिकते होंगे। वो कपड़े शमी ने बेटी के लिए भेजे। वो भी साइज में छोटे थे”।

आगे अपनी बातचीत में उन्होंने कहा

“मैं इतनी ज्यादा हैरान रह गई, कि एक इंटरनेशनल क्रिकेटर जो महीने में करोड़ों रुपये कमाता है खुद ढाई लाख रुपये की शॉपिंग एक दिन में करता है वो इंसान अपनी बेटी को इतनी गंदी क्वालिटी और इतना गंदा कपड़ा भेजता है। मैं वैसे कपड़े अपने यहां काम करने वाली के बच्चों को भी नहीं देती।”

Also Read : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे से पहले भारत को लगा झटका, 4 महीने बाद वापसी करने वाला धाकड़ ऑलराउंडर हुआ चोटिल