मोहम्मद रिजवान का एशिया कप फाइनल के बीच बड़ा खुलासा, कहा- "हमेशा इस भारतीय खिलाड़ी से लगता है डर"
मोहम्मद रिजवान का एशिया कप फाइनल के बीच बड़ा खुलासा, कहा- "हमेशा इस भारतीय खिलाड़ी से लगता है डर"

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान (MOHAMMAD RIZWAN) इन दिनों वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम बना रहे हैं. एशिया कप (ASIA CUP 2022) में मोहम्मद रिजवान (MOHAMMAD RIZWAN) हाई स्कोरर में टॉप 2 पर विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के नीचे बने हुए हैं.

अगर मोहम्मद रिजवान फाइनल मैच में 50 रन बना लेते हैं, तो वो एशिया कप के हाई स्कोरर हो सकते हैं. इस एशिया कप के बीच रिज़वान ने बड़ा खुलासा किया है, जिसे जानकर सब हैरान हो गए है. मोहम्मद रिजवान (MOHAMMAD RIZWAN) ने अपने डर के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि उन्हे एक भारतीय खिलाड़ी से बड़ा डर लगता था.

इस खिलाड़ी से लगता था डर

मोहम्मद रिजवान (MOHAMMAD RIZWAN) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने खुलासा करते हुए सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) का नाम लिया.

रिज़वान ने बताया कि जब भी वो सचिन को बल्लेबाज़ी करते हुए देखते थे तो वो डर जाता करते थे. रिज़वान ने बात करते हुए कहा,

“जब मैं छोटा बच्‍चा था तो पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) को खेलते हुए देखकर डर जाता था. मैं सचिन तेंदुलकर को काफी पसंद करता था. मैं हमेशा सोचता था कि जब सचिन तेंदुलकर पाकिस्‍तान के खिलाफ रन बनाएंगे तो वो कैसे इसे सेलिब्रेट कर पाएंगे.”

टी20 के नंबर वन बल्लेबाज़ बने मोहम्मद रिज़वान

बता दें, मोहम्मद रिजवान आईससीसी द्वारा जारी रैंकिंग में नंबर वन टी20 बल्लेबाज़ हैं. रिजवान इन दिनों शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान हैं.

ALSO READ: Aaron Finch के संन्यास के बाद ये खिलाड़ी होगा ऑस्ट्रेलिया टीम का नया कप्तान, अब तक है कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड

अभी तक उन्होंने एशिया कप की पांच पारियो में कुल 226 रन बनाए हैं. अब फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखने वाली बात होगी.

पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा जमकर बरसे हैं सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ियों में से सचिन तेंदुलकर का पाकिस्तान के खिलाफ एक अच्छा रिकॉर्ड है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 87 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3583 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के सचिन की इन पारियों में 23 अर्धशतक और 7 शतक भी शामिल हैं.

ALSO READ: Asia Cup 2022 Final: ‘हम एक्सपोज़ हो गए’ वसीम अकरम ने फाइनल से पहले बताया कौन है एशिया कप ट्रॉफी का असली हकदार

Published on September 11, 2022 2:50 pm