MITHALI RAJ

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. दूसरा सेमीफाइनल आज यानी 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा. यह मैच ऐडिलेड ओवल पर दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा. अगर भारत यह मैच जीत जाता है, तो वह 13 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलेगा.

सारे क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जाए. भारत की पूर्व महिला क्रिकेट और कप्तान मिताली राज भी यही चाहती है.

मिताली राज ने कही ये बात

इस समय मिलाती राज क्रिकेट को अलविदा कह चुकी हैं. वह स्टार स्पोर्ट्स के लिए काॅमेंट्री कर रही हैं. इस दौरान जब पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने पूछा कि वह फाइनल किसके-किसके बीच देखना चाहती हैं. तो मिलाती राज ने कहा,

‘निश्चित तौर पर यह (भारत-पाकिस्तान फाइनल) हो सकता है. पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है और अब भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. उन्हें (भारत को) अगर इंग्लैंड को हराना है तो कल अपना ‘ए’ स्तर (हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ) का खेल दिखाना होगा. इस मैदान पर भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर आज के विकेट की तरह का विकेट होता है तो निश्चित तौर पर यह भारत के अनुकूल होगा.’

ALSO READ: “उसने तो मेरा मर्डर ही कर दिया था” सेमीफाइनल से पहले ही सूर्यकुमार यादव से भयभीत है इंग्लैंड का ये गेंदबाज

हरभजन सिंह को है रोहित से उम्मीद

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम ‘क्रिकेट लाइव’ में कहा कि,

‘मुझे लगता है कि यह उसके (रोहित के) पास मौका है कि वह अपनी क्षमता दिखाए. जैसा कि आज हमने देखा, बाबर (आजम) और (मोहम्मद) रिजवान ने जो किया. बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी. रोहित भी बड़ा खिलाड़ी है और हम सभी चाहते हैं कि वह रन बनाए. जब वह रन बनाता है तो लगता है कि वह अलग पिच पर बल्लेबाजी कर रहा है, फिर पिच पर खेलना चाहे कितना भी मुश्किल क्यों ना हो. हम सभी चाहते हैं कि वह फॉर्म हासिल करे. कल शायद उसका दिन हो और जब उसका दिन आता है तो भारत जीतता है.’

ALSO READ: आईपीएल 2023 को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस दिन और यहां होगा IPL 2023 की नीलामी

Published on November 10, 2022 12:25 pm