Market Price

Market Price: इन दिनों महंगाई ने कमर तोड़ रखी है। हर दिन महंगाई बढ़ती ही नजर आ रही है। जिससे इसका असर सीधा आम लोगों की जेब पर पड़ता है। जैसे जैसे विदेशी बाजारों में महंगाई बढ़ती नजर आ रही है वैसे ही दिल्ली तेल तिलहनों में काफी तेजी देखी गई है। वहीं अगर रिफाइंड और सोयाबीन की बात करें तो इंदौर में रिफाइंड और सोयाबीन में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर गिरे हैं। अगर हम वही मसूर और चना की भाव देखे तो चना 25 रुपये और मसूर के भाव में 25 रुपये प्रति क्विंटल पर गिरावट दर्ज की गई है। मूंग और मूंग मोगर की दाल मैं काफी महंगाई देखी गई है ।मूंग की दाल 200 रुपए और मूंग मोगर 100 रुपए प्रति क्विंटल पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

जानिए दिल्ली मंडी के थोक भाव

Market Price 3

दिल्ली मंडी में थोक भाव प्रति क्विंटल पर कितने रुपए हैं आइए जानते हैं। सरसों तिलहन- 7,500-7,525 रुपये, वहीं मूंगफली के दाम 6,525 – 6,620 रुपये, मूंगफली तेल के दाम 15,000 रुपये,मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,505 – 2,695 रुपये प्रति टिन, वही सरसों तेल दादरी के भाव 15,500 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों की पक्की घानी- 2,250-2,325 रुपये प्रति टिन पर बेची जा रही हैं, वही सरसों की कच्ची घानी- 2,470-2,275 रुपये प्रति टिन, मिल डिलीवरी के अनुसार तिल तेल का भाव- 17,000-18,500 रुपये, वहीं दिल्ली में सोयाबीन- 16,700 रुपये, इंदौर में सोयाबीन- 16,200 रुपये,सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,500 सीपीओ एक्स-कांडला- 14,300 रुपये, वही बिनौला हरियाणा में- 14,950 रुपये, दिल्ली में पामोलिन आरबीडी- 16,300 रुपये,पामोलिन एक्स- कांडला- 15,000 रुपये।सोयाबीन दाना – 7225-7575 रुपये, वही सोयाबीन लूज के भाव 7,225-7,325 रुपये है मक्का खल- 4,000 रुपये, अगर इंदौर में देखा जाए तो सोयाबीन और रिफाइंड के भाव में गिरावट दर्ज की गई है।

क्या है तेल -तिलहन के भाव, जानिए

Market Price 4

सरसों 6100 से 6200 रुपए, वही नया रायड़ा 6400 से 6500 रुपया पर बेचा जा रहा है।सोयाबीन 6000 से 6400 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचा जा रहा है। आइए जानते हैं तेल किस भाव पर बिक रहा है। इंदौर में मूंगफली तेल 1530 से 1550 रुपए वही इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड- 1540 से 1550 रुपए पर बेचा जा रहा है,सोयाबीन साल्वेंट 1520 से 1525 रुपए, वही पाम तेल के दाम 1585 से 1590 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर बेचा जा रहा है।

जानिए कपस्या खली के क्या है भाव

Market Price 2
इंदौर में कपस्या खली 2200 रुपए, वही देवदास में कपस्या खली 2200 रुपया पर बेचा जा रहा है, उज्जैन में 2200 रुपए , खंडवा में 2175 रुपए पर और वही बुरहानपुर में कपास्या खली 2175 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी पर बेचा जा रहा है। वही अकोला में कपास्या खली 3275 रुपये प्रति क्विंटल पर बेची जा रही है।

दलहन और दाल के भाव

Market Price 1

चना 5100 से 5150 रुपया पर बेचा जा रहा है, वही मसूर 6375 से 6400 रूपए, नई अरहर निमाड़ी -5400 से 6300 रुपए, महाराष्ट्र में अरहर- 6350 से 6500 रुपए, कर्नाटक में अरहर -6500 से 6650 रुपए, वहीं मूंग,7200 से 7400 रुपए और हल्की मूंग 6000 से 6800 रुपए पर बेची जा रही है। उड़द 6800 से 7000 रुपए और मीडियम उड़द के दाम 5500 से 6000 रुपए और हल्की उड़द के दाम 2500 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल पर बेची जा रही है।

अब हम आगे आर्टिकल में है यह जाने कि किस भाव पर कौन सी दाल बिक रही है। सवा नंबर की अरहर की दाल, 8400 से 8500 रुपए,अरहर की दाल फूल 8600 से 8800 रुपए, अरहर की नई दाल 9100 से 9800 रुपए, बाहर से मगाई गई अरहर की दाल 8200 से 8300 रुपए, वहीं चना की दाल 6000 से 6600 रुपए और मसूर की दाल 7900 से 8200 रुपए, मूंग दाल 8500 से 8800 रुपए, और मूंग मोगर 8900 से 9200 रुपए। वही उड़द दाल 7900 से 8200 रुपए, उड़द मोगर की दाल 9000 से 9400 रुपये प्रति क्विंटल पर बेची जा रही है।

जानिए चावल कितने रुपए क्विंटल पर बेचे जा रहे हैं

बासमती के चावल 9500 से 10000 रुपए, तिबार के चावल 8000 से 8500 रुपए क्विंटल पर बेचे जा रहे हैं।दुबार 7000 से 7500 रूपये क्विंटल,मिनी दुबार 6000 से 6500 रूपए क्विंटल, वही मोगरा चावल 3500 से 5500 रुपए क्विंटल,बासमती सैला 6000 से 8500 रुपए ,कालीमूंछ 7000 से 7500 रुपए क्विंटल वही राजभोग चावल 6400 से 6500 रुपए क्विंटल,दूबराज 3500 से 4000 रुपए,परमल 2500 से 2700 रुपए क्विंटल पर बेचे जा रहे हैं।हंसा सैला 2450 से 2600 रुपए ,वही सफेद हंसा 2300 से 2450 रुपए ,और पोहा के चावल 3300 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचे जा रहे हैं।

ALSO READ: LPG Gas: खुशखबरी! अब 908 नहीं बल्कि सिर्फ 587 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, इस महीने पहले से ही कर लें ये काम

Published on March 9, 2022 5:37 pm