Collage Maker 25 May 2023 09 06 AM 8178

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने पूरे सीजन कुछ शानदार क्रिकेट खेली थी. लेकिन आज एलिमिनेटर के दबाव को वह झेल नही पाए और मैच 81 रन के विशाल अंतर से हार गए. टीम के परमानेंट कप्तान केएल राहुल  चोट के वजह से बाहर थे और उनके जगह क्रुणाल पंड्या (KRUNAL PANDYA ) को कप्तानी सौंपी गई. लखनऊ की हार की एक वजह यह भी की कप्तान क्रुणाल ने टीम को आगे से लीड नही किया. इस बात क्रुणाल ने भी पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में माना, आइए पढ़ते हैं उन्होंने और क्या कहा है.

हार के लिए खुद को ठहराया जिम्मेदार

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए क्रुणाल पंड्या ने कहा कि, ‘हम एक समय अच्छी स्थिति में थे, लेकिन जब मैंने वह शॉट खेला तो सब कुछ गलत हो गया, हमें बेहतर क्रिकेट खेलना चाहिए था. वह शॉट (उनका विकेट) चालू नहीं था, मैं इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं. गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी, हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी. उस रणनीतिक ब्रेक के बाद हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली.’

डी काॅक के जगह मेयर्स क्यों खेले

जब पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में क्रुणाल पंड्या से पूछा गया कि टीम मैनेजमेंट ने क्विंटन डी काॅक की प्लेइंग इलेवन में क्यों नही शामिल किया तब उन्होंने कहा कि, ‘क्विंटन डी कॉक एक गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन मेयर का यहां बेहतर रिकॉर्ड है, इसलिए हम उनके साथ आगे (प्लेइंग इलेवन में) गए. उनके बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए मैंने उनके खिलाफ स्पिन से शुरुआत करने के बारे में सोचा.’

ऐसा रहा मैच

टाॅस रोहित ने जीता और सबको चौंकाते हुए पहले बल्लेबाजी की. हालांकि मुंबई के तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी तो नही खेल सका लेकिन सभी खिलाड़ियों ने टोटल में अच्छा-खासा योगदान दिया था. इस तरफ से मुंबई ने पहले खेलते हुए ग्रीन के 41 और सुर्या के 33 रन की मदद से स्कोरबोर्ड पर 182 रन लगाए. लेकिन जब मुंबई इंडियंस गेंदबाजी करने आई तो युवा गेंदबाज आकाश मधवाल ने ऐसा कर दिखाया जो आज के तक प्लेऑफ के किसी मैच मे नही हुआ था. उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के पांच बल्लेबाज को पवेलियन भेजा जिससे मुंबई यह मैच 81 रन से जीत गई.

ALSO READ:मैनेजमेंट की बात अनसुना कर हार्दिक पंड्या कर रहे खुद की मनमानी, 2 मैच पहले ही आशीष नेहरा ने दी थी कप्तान को ये सलाह

Published on May 25, 2023 9:03 am