kkr vs lsg toss
kkr vs lsg toss

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 53वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkatat Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच कुछ ही देर में शाम 7: 30 से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा। ये शनिवार को खेले जा रहे डबल हेडर मैच में दूसरा मैच है। जिसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसके बाद टॉस का सिक्का उछला और श्रेयस अय्यर की पक्ष में गिरा पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. KKR को उमेश यादव के रूप में झटका लगा है.

टॉस की क्या रहेगी भूमिका ?

KKR vs DC

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharashtra Cricket Association Stadium) पर हुए अभी तक के मैच में टॉस का कोई खास तवज्जो नजर नहीं आई है। शुरू के कुछ मैच को छोड़ दे तो इस मैदान पर पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम या फिर दूसरी पारी में कम विकेट खोने वाली टीम को जीत मिली है। इस मैदान पर इस का कुछ प्रभाव रहता है, लेकिन उससे टीम को कोई बहुत ज्यादा लाभ नहीं मिलता है।

KKR को चाहिए जीत

कोलकाता नाईट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स अपने लगातार मैच हारने के बाद ओना अंतिम मैच जीतकर ये मैच खेलने जा रही है। केकेआर को अपनी प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद को बचाए रखने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। कोलकाता नाइट राइडर्स आपके 10 मैच में मात्र चार ही जीत पाई है।

लखनऊ जीत के बाद देना चाहेगी टक्कर

IPL 2022 LSGvsPBKS: लखनऊ के सामने चोकर साबित हुई पंजाब, मयंक अग्रवाल की इस चूक से मिली करारी हार

आईपीएल की दोनों नई टीम एक और दो नंबर पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स आज के मैच में जीत दर्ज करके नंबर एक कुर्सी अपने नाम करना चाहेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पिछले तीनो मैच जीतकर ये मैच खेलने जा रही है।

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन ( Lucknow Super Giants Playing 11 )

केएल राहुल ( कप्तान), क्विंटन डी कॉक ( विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिश, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कृणाल पांड्या, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा और रवि बिश्नोई

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन ( KKR Playing 11)

एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), अनुकूल राय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, टिम साउथी, शिवम मावी।

ALSO READ:‘कायरन पोलार्ड का खत्म हुआ IPL 2022 का सफ़र, अब मौका नहीं देगी मुंबई की फ्रेंचाइजी’

Published on May 7, 2022 7:08 pm