इरफान पठान की बड़ी भविष्यवाणी, लखनऊ सुपर जायंटस नहीं प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी ये टीम
इरफान पठान की बड़ी भविष्यवाणी, लखनऊ सुपर जायंटस नहीं प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी ये टीम

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 WORLD CUP 2022) इसी साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। जिसके लिए परफेक्ट स्क्वाड का शोर विश्व की सभी क्रिकेट टीम में सुना जा सकता है। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में दिग्गज खिलाड़ियों को नाम के कारण नहीं बल्कि जो खिलाड़ी फॉर्म में हैं। उन्हें मौका देना चाहिए। ऐसा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी इरफान पठान का कहना है। इरफान पठान का मानना है कि टीम में फॉर्म में मौजूद खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में जीत दिला सकेंगे। जिसके लिए उन्होंने एक प्लेइंग इलेवन भी चुना है। इस प्लेइंग इलेवन से कई बड़े नाम गायब है, जानिए क्या है इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन…

टीम से श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को किया बाहर

SHREYAS IYER

इरफान पठान ने अपनी चुनी गई स्क्वाड में कई बड़े खिलाड़ियों का नाम नहीं शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और कोच के लिए मुसीबत बनी हुई टीम सिलेक्शन में इरफान पठान ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस टीम में श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर का नाम शामिल नहीं है। दीपक चाहर इस समय इंजर्ड है, लेकिन वो अब भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार है। दीपक चाहर को आईपीएल से पहले तक विश्व कप स्क्वाड का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था। लेकिन उनकी इंजरी के बाद खिलाड़ी को फॉर्म कैसी हैं। ये देखना महत्वपूर्ण होगा। लेकिन इरफान पठान ने दीपक चाहर के स्थान पर फॉर्म में वापसी कर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए भुवनेश्वर कुमार को स्थान दिया है।

Also Read : IND vs IRE: 3 खिलाड़ी जिन्हें आयरलैंड दौरे से चयनकर्ताओं ने बुरी तरह इग्नोर किया, आईपीएल में अपनी टीम के थे मैच विनर

वहीं टीम में श्रेयस अय्यर के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को नंबर चार की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। सूर्यकुमार यादव इंजर्ड होकर टीम से बाहर थे। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वो वापसी कर रहे है। वहीं श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में प्रभावहीन नजर आए हैं।

ऋषभ पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक को मौका

कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई नहीं बल्कि इनकी वजह से हुआ दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया में वापसी, खुद कार्तिक ने किया खुलासा

इरफान पठान ने एक बोल्ड निर्णय किया है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को बाहर कर दिया है। खिलाड़ी निरंतर फॉर्म में नही नजर आ रहे है। ऋषभ पंत की कई पारियों में एक अच्छी पारी नजर आती है, जोकि चिंता का विषय बनी हुई है। लेकिन दिनेश कार्तिक ने अपनी मेहनत के दम पर वापसी की है। जिसके बाद इरफान पठान ने ऋषभ पंत को अपनी टीम में से बाहर करके दिनेश कार्तिक को मौका दिया है।

इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह

Also Read : भारतीय टीम से कटेगा ऋषभ पंत का पत्ता, ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं टीम में उनकी जगह, नंबर 3 है सबसे प्रबल दावेदार

Published on June 21, 2022 7:50 am