IRFAN PATHAN

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज समाप्त हो चुकी है. भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. भारत के तरफ से इस सीरीज के हीरो बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पंड्या रहे. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस सीरीज का लिए विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ को टीम में शामिल किया था, लेकिन उनको किसी भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नही किया गया था. भारत के पूर्व हरफ़नमौला खिलाड़ी ने पृथ्वी शाॅ को ना खिलाने पर सवाल खड़ा किया है.

इरफान पठान ने किया पृथ्वी शॉ का समर्थन

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जब इरफान पठान से पूछा गया कि क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ को मौका मिलना चाहिए था, इस पर इरफान ने कहा कि

‘मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि पृथ्वी शॉ को मौका मिलना चाहिए था. यहां तक कि तीसरे मैच में भी कई सारे लोग पृथ्वी शॉ को खिलाने की बात कह रहे थे.’

इरफान पठान ने अपने बयान में कहा कि

‘मेरा ये मानना है कि अगर आप पृथ्वी शॉ को खिलाते हैं तो फिर उन्हें लगातार मौका दीजिए. उन्हें एक पूरी सीरीज में खिलाइए. आप सिर्फ उन्हें एक मैच नहीं दे सकते हैं, खासकर जब सीरीज का निर्णायक मैच हो.’

शुभमन गिल और पृथ्वी शाॅ की जोड़ी है दमदार

हालांकि इरफान ने ये भी कहा कि

‘आपको एक चीज दिमाग में रखनी होगी कि इशान किशन सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं बल्कि विकेटकीपर के तौर पर भी खेल रहे थे. हालांकि जब भी पृथ्वी शॉ खेलेंगे तो शुभमन गिल के साथ उनकी जोड़ी काफी शानदार होगी, क्योंकि शुभमन गिल एक स्टेबल ओपनर हैं.’

ALSO READ:सस्ता सूर्यकुमार यादव = बाबर आजम, मिस्टर 360 बनने चले थे बाबर आजम, पाकिस्तानी फैंस ने ही बना डाला मजाक

पृथ्वी शाॅ की खासियत

पृथ्वी शाॅ विस्फोटक ओपनर माने जाते हैं. पृथ्वी शाॅ ने मैच दर मैच यह साबित किया है कि वह किसी भी गेंदबाज के सामने दब कर नही खेलते हैं. जैसे पहले वीरेंद्र सहवाग अपने पारी को चलाते थे वैसे ही पृथ्वी शाॅ भी अपनी पारी को बुनते हैं.

रणजी ट्राॅफी में खेलते हुए पृथ्वी शाॅ ने असम के खिलाफ 379 रनों की पारी खेली थी, जिससे उनका भारतीय टीम मे वापसी हो पाई थी.

ALSO READ: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर बुरी खबर, श्रेयस अय्यर के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ पहले टेस्ट से बाहर!

Published on February 5, 2023 9:33 am