Placeholder canvas

IPL 2022 Points Table: हार के बाद भी पॉइंट टेबल में लखनऊ को फायदा, मुंबई, चेन्नई और बैंगलोर से हुई आगे, देखें कौन है टॉप पर

Indian Premier League 2022 Points Table : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022 ) में बीसीसीआई द्वारा दो नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) को शामिल किया गया है। 28 मार्च को इन दोनों फ्रेंचाइजी के बीच मैच खेला गया। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने जीत दर्ज की। इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ अपनी शुरुआत की है। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) की टीम हार के बाद भी IPL की काफी बड़ी फ्रेंचाइजी मानी जाने वाली मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आगे है।

IPL 2022 प्वाइंट टेबल पर एक नजर

GT vs LSG

प्वाइंट टेबल में IPL की 10 टीम में अभी 8 टीम के बीच चार मुकाबले खेले गए है। आज IPL के 2022 के पांचवे मैच में बाकी दोनों टीम राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। IPL 2022 की प्वाइंट टेबल पर एक नजर….

 

1 – दिल्ली कैपिटल ( Delhi Capitals) की टीम एक मैच में जीत के बाद दो अंक और +0.914 के रनरेट के बाद पहले स्थान पर है।

2 – पंजाब किंग्स ( Punjab Kings ) की टीम एक मैच में जीत के बाद दो अंक और +0.697 रनरेट के बाद दूसरे स्थान पर है।

3 – कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) की टीम एक मैच में जीत के बाद दो अंक और +0.639 रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है।

4 – गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) की टीम एक मैच में जीत के बाद +0.286 के साथ है।

5 और 6 स्थान पर राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals ) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad) की टीम है। दोनों टीम आज 29 मार्च को अपना पहला आईपीएल 2022 मैच खेलेंगी।

7 – लखनऊ सुपर जिएंट्स ( Lucknow Super Giants) की टीम एक मैच में हार के बाद -0.286 अंक के साथ है।

8 – चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) की टीम एक मैच में हार के बाद -0.639 के साथ है।

9 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) की टीम एक मैच में हार के बाद -0.697 रनरेट के साथ है।

10 – मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) एक मैच में हार के बाद -0.914 के रनरेट के साथ है।

ALSO READ:IPL 2022, GT vs LSG, STATS: मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या ने वापसी करते ही लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

29 मार्च को पूरा हो जाएगा एक एक मुकाबला

1228362 998171 ezgif.com gif maker 2021 09 26t153430.566 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में सभी टीम 29 मार्च को अपना एक एक मुकाबला संपन्न कर लेंगी। राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद ( SunRisers HYDERABAD) के बीच ये मुकबाल खेलेगी। शुरुआती मुकाबले की बात की जाए तो आईपीएल के सफल टीम में से मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स ने ये मुकाबला हारा है। साथ ही आईपीएल की नई टीम में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पहले मुकाबले में शिकस्त दी है।

ALSO READ:IPL 2022, GT vs LSG: केएल राहुल के एक छोटी सी गलती की वजह से लखनऊ सुपर जायंटस ने गंवाया जीता हुआ मैच, फिर फिसड्डी साबित्त हुए कप्तान