team india

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 का फ़ाइनल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेला गया। ये कहना गलत नहीं होगा कि वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे छोटे मैचों में से एक है। जी हाँ, ऐसा कहने के पीछे की वजह है भारतीय गेंदबाज़ों का घातक प्रदर्शन।

टॉस जीत कर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लेकिन स्टार भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने शायद कुछ और ही सोचा हुआ था। अपने स्पेल के दूसरे ओवर में सिराज ने श्रीलंकाई कप्तान के इस फ़ैसले को पूरी तरह न केवल गलत बल्की एक बहुत बड़ी गलती साबित कर दिया। सिराज ने अपने दूसरे ओवर में 4 विकेट चटका कर पूरी तरह श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।

सिराज की घातक गेंदबाज़ी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मैच में  पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम महज़ 50 रन के स्कोर पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और केवल 15.2 ओवर तक ही बल्लेबाज़ी कर सकी। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में एक मेडन ओवर के साथ महज़ 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए तो वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्ट्राइक पेसर जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः 3 और 1 विकेट अपने नाम किए।

बाद में चेज़ करते हुए भारत के लिए इशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने सिर्फ़ 6.1 ओवर में 51 रन बना कर लक्ष्य को हासिल कर लिया और भारत को एशिया कप के खिताबी मुक़ाबले में 10 विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

3 शर्मनाक रिकॉर्ड्स के साथ श्रीलंका को मिली एशिया कप 2023 फ़ाइनल में हार

1. एशिया कप वनडे में छह विकेट हॉल

  • 6/13 अजंता मेंडिस बनाम भारत कराची 2008
  • 6/13 मोहम्मद सिराज बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2023 *

2. श्रीलंका के लिए सबसे कम वनडे स्कोर

  • 43 बनाम एसए पार्ल 2012
  • 50 बनाम भारत कोलंबो आरपीएस 2023
  • 55 बनाम वेस्टइंडीज शारजाह 1986
  • 67 बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर 2014
  • 73 बनाम भारत त्रिवेन्द्रम 2023

3. सिराज का 6/21 एक वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है, जिसने 1990 में शारजाह में वकार यूनिस के 6/26 को पीछे छोड़ दिया।

4. भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ वनडे आंकड़े

  • 6/4 स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बान मीरपुर 2014
  • 6/12 अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 1993
  • 6/19 जसप्रित बुमरा बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022
  • 6/21 मोहम्मद सिराज बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2023

5. एकदिवसीय फाइनल में सबसे कम योग

  • 50 एसएल बनाम भारत कोलंबो आरपीएस 2023 *
  • 54 भारत बनाम एसएल शारजाह 2000
  • 78 एसएल बनाम पाक शारजाह 2002
  • 81 ओमान बनाम नामीबिया विंडहोक 2019

6. भारत के खिलाफ सबसे कम वनडे स्कोर

  • 50 एसएल कोलंबो आरपीएस 2023 द्वारा *
  • 58 बैन मीरपुर 2014 द्वारा
  • 65 ज़िम हरारे द्वारा 2005
  • 73 एसएल त्रिवेन्द्रम 2023 द्वारा

8. फेंकी गई गेंदों के हिसाब से सबसे छोटा वनडे

  • 104 नेपाल बनाम यूएसए कीर्तिपुर 2020
  • 120 एसएल बनाम ज़िम कोलंबो एसएससी 2001
  • 129 इंडवीएस एसएल कोलंबो आरपीएस 2023 *
  • 140 एसएल बनाम कैन पार्ल 2003

9. वनडे फाइनल में सबसे बड़ी जीत (गेंदें शेष)

  • 263 भारत बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2023 *
  • 226 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड सिडनी 2003
  • 179 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाक लॉर्ड्स 1999

10. भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत (गेंदें शेष)

  • 263 बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2023 *
  • 231 बनाम केन ब्लोमफ़ोन्टेन 2001
  • 211 बनाम वेस्टइंडीज त्रिवेन्द्रम 2018
  • 188 बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022

11. वनडे फाइनल में 10 विकेट से जीत

  • 197/0 भारत बनाम ज़िम शारजाह 1998
  • 118/0 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड सिडनी 2003
  • 51/0 भारत बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2023 *

इसी के साथ श्रीलंका की टीम अब भारत के खिलाफ़ सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली टीम बन गई है। इससे पहले भारत के खिलाफ़ 2014 में खेले गए मीरपुर वनडे में बांग्लादेश की टीम 58 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके अलावा दसुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम किसी भी मल्टी-नेशन वन-डे टूर्नामेंट के फ़ाइनल में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली पहली टीम बन गई है।। इससे पिछला रिकॉर्ड भी श्रीलंका के ही नाम था जो उनके नाम 2000 में शारजाह में खेले गए फ़ाइनल मैच में 54 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इसके अलावा वनडे क्रिकेट के पूरे इतिहास की बात करें तो श्रीलंका सबसे कम स्कोर पर सिमटने वाली दूसरी टीम बन चुकी है। पहले नंबर पर दक्षिण अफ़्रीका की टीम बनी हुई जो 2012 में 43 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

ALSO READ:Asia Cup 2023 : बांग्लादेश के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद टीम मैनेजमेंट ने किया बड़ा फैसला, ये खिलाड़ी हुआ श्रीलंका के लिए रवाना

Published on September 17, 2023 8:05 pm