भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तान में मची खलबली
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तान में मची खलबली

2023 का एशिया कप पाकिस्तान में होने जा रहा है. यह सब जानते हैं भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कितने खटास भरे रहे हैं, ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान जाना एक महंगा सौदा पड़ सकता है. इस मुद्दे पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बड़ा बयान देकर इस मामले पर भारत का रूख साफ कर दिया है.

क्या कहा है जय शाह ने

बीसीसीआई के वार्षिक बैठक में जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह से यह सवाल पूछा गया कि क्या 2023 का एशिया कप खेलने भारत पाकिस्तान जायेगा. इस सवाल का जवाब देते हुए जय शाह ने कहा कि,

‘एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की पेशकश की जाएगी और हमने फैसला किया है कि हम यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएंगे.’

आप को बता दें कि अंतिम बार भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेला गया था.

ALSO READ:4 4 4 4 और 6 6 6 6 6 6 ऋतुराज गायकवाड़ ने एक और तूफानी पारी खेल खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, 15 गेंदों में ठोके 74 रन

जय शाह के बयान पर पाकिस्तान ने क्या कहा

जय शाह के न्यूट्रल वेन्यू वाले बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तरफ से एक बयान सामने आ रहा हैं. बयान में कहा गया है कि,

‘जय शाह के बयान के बाद वो 50 ओवर वाले आईसीसी वर्ल्ड कप से बाहर निकलने के विकल्प पर गौर कर रहे हैं. पीसीबी कड़े फ़ैसले लेने के लिए अब तैयार है. हमें मालूम है कि इन टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान नहीं खेलेगा तो आईसीसी और एसीसी के इवेंट्स को वित्तीय देनदारियों का सामना करना होगा.’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि,

‘फिलहाल हमें कुछ नहीं कहना है, लेकिन हम इस मुद्दे को अगले महीने मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड मीटिंग में उठाएंगे.’

आप से बता दें कि 2013 के बाद जितने भी मैच हुए हैं वह न्यूट्रल वेन्यू पर ही हुए हैं. सीमा समस्या, कश्मीर समस्या और राजनीतिक तनाव के वजह से भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के जमीन पर जाकर क्रिकेट नही खेलते हैं.

ALSO READ: सुरेश रैना ने कहा मोहम्मद शमी नहीं हैं जसप्रीत बुमराह है परफेक्ट विकल्प, जानिए क्यों रैना को नहीं लगता है ऐसा

Published on October 19, 2022 9:05 am