IND vs WI: अचानक मिली कप्तानी पर गदगद हुए हार्दिक पांड्या, कहा-' ये न्यू इंडिया है यहां सब कुछ संभव है ..'
IND vs WI: अचानक मिली कप्तानी पर गदगद हुए हार्दिक पांड्या, कहा-' ये न्यू इंडिया है यहां सब कुछ संभव है ..'

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मैच सात अगस्त रविवार को खेला गया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 188 रन सात विकेट के नुकसान पर बनाए। जबकि वेस्टइंडीज टीम 100 रन पर ही ऑल आउट हो गई और पूरे 20 ओवर खेले बिना 88 रन से हर का समाना किया। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया और साथ ही कुलदीप यादव ने भी शानदार वापसी की। मैच के बाद भारतीय कप्तान ने अपने खिलाड़ियों की काफी तारीफ की।

देश का नेतृत्व का करने का मौका मिलना बहुत खास : Hardik Pandya

Ind vs WI: WWWW रवि विश्नोई ने मचाया कहर, 88 रन की बम्पर जीत के साथ अमेरिका में लहराया तिरंगा, वेस्टइंडीज ने टेके घुटने

हार्दिक पांड्या ने मैच में कप्तानी मिलने को लेकर कहा देश का नेतृत्व का रेटने का मौका मिलना बहुत खास अनुभव होता है। हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) ने कहा,

“अपने देश का नेतृत्व करने का मौका मिलना बहुत खास अहसास है। जाहिर है कि तब मैच जीतना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस खेल से पहले सब कुछ अच्छा किया, इसलिए मैंने सिर्फ यह सुनिश्चित किया कि हम अच्छा काम करते रहें। (कप्तानी पर) क्यों नहीं? अगर मुझे मौका दिया गया तो मुझे यह करने में बहुत खुशी होगी। लेकिन अभी के लिए, हमारे पास विश्व कप आ रहा है, यह एक टीम के रूप में बेहतर होने के बारे में है”।

Also Read : Ind vs WI: WWWW रवि विश्नोई ने मचाया कहर, 88 रन की बम्पर जीत के साथ अमेरिका में लहराया तिरंगा, पहली बार स्पिनर ने रचा ये इतिहास

ये New India है : Hardik Pandya

IND vs WI: पांचवे टी20 में पूरी तरह से बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, रोहित आखिरी मैच में देंगे इन खिलाड़ियों को मौका

हार्दिक पांड्या ने आगे टीम के युवा खिलाड़ियों के तेजी से खेलने को लेकर इसे न्यू इंडिया बताया है। हार्दिक पांड्या ने कहा,

“जिस तरह के खिलाड़ी हमारे पास हैं और जो आजादी हमें मिल रही है, वह है न्यू इंडिया। मैं खिलाड़ियों को स्वतंत्रता के साथ खेलते हुए और असफल होने की चिंता न करते हुए देख सकता हूं। और जब आप ऐसा करते हैं, तो आप विशेष चीजें करते हैं”।

प्रत्येक खेल के साथ सीखने के बारे में ध्यान देना जरूरी

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल

हार्दिक पांड्या ने आगे अपनी बातचीत में कहा,

“मैं अक्षर को जल्दी गेंद देना चाहता था क्योंकि उसे पावरप्ले में गेंदबाजी करने की आदत है, वह अपनी पकड़ बनाने में सक्षम है और फिर कलाई के स्पिनरों के साथ, मुझे पता था कि हम विकेट हासिल कर सकते हैं। यह इस बारे में है कि हम यहां से कैसे बेहतर हो सकते हैं। तैयारी के हिसाब से हम विश्व कप के लिए तैयार हैं लेकिन इस खेल में आप कभी भी सीखना बंद नहीं करते हैं। तो यह प्रत्येक खेल के साथ सीखने के बारे में है”।

Also Read : IND vs WI: ‘लो अब एशिया कप के लिए इसका भी जगह पक्का’ श्रेयस अय्यर ने 10 गेंद में ठोके 44 रन तूफानी अर्धशतक से झूमे फैंस

Published on August 8, 2022 7:33 am