IND vs WI: 'लो अब एशिया कप के लिए इसका भी जगह पक्का' श्रेयस अय्यर ने 10 गेंद में ठोके 44 रन तूफानी अर्धशतक से झूमे फैंस
IND vs WI: 'लो अब एशिया कप के लिए इसका भी जगह पक्का' श्रेयस अय्यर ने 10 गेंद में ठोके 44 रन तूफानी अर्धशतक से झूमे फैंस

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच आज 5 टी20 मैचो की सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच फ्लोरिडा के 20 हजार क्षमता वाले सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क एंड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम (Central Broward Park & Broward County) ने खेला गया। भारतीय टीम अभी तक हुए चार मैच में तीन जीत के साथ सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त के साथ आगे है और सीरीज पर कब्ज़ा कर चुकी है.

अंतिम मैच में रोहित शर्मा ने खुद कप्तानी नहीं की और खुद को आराम देकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया. और प्लेइंग XI में 4 बड़े बदलाव हुए. पिछले मैच में बाहर किये जाने के बाद श्रेयस अय्यर को इस मैच में दुबारा से मौका दिया गया है.

श्रेयस अय्यर ने अंतिम मैच में दिखाया दम, लगाया 30 गेंद में अर्धशतक

श्रेयस अय्यर

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जा रहे फ्लोरिडा में अंतिम मैच में श्रेयस अय्यर ने तूफानी अर्धशतक ठोक डाला . इस मैच में उन्होंने एक नया कीर्तिमान भी बनाया वह भारत के लिए टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले 8 वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में उन्होंने मात्र 30 गेंद में अपना अर्धशतक बनया है. श्रेयस अय्यर ने मात्र 10 गेंद में बाउंड्री से ही 44 रन जड़ दिए. उन्होंने 8 चौका और 2 छक्का लगाया.

जिसके बाद फैंस ने कहां भी शुरू कर दिया. एशिया कप के लिए श्रेयस अय्यर की जगह बन गयी. आइये देखते है सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

ALSO READ:Asia Cup 2022: श्रेयस अय्यर का कटा टी20 विश्व कप से पत्ता, भारत को मिला बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज, 1 ओवर में पलट देता है मैच

ALSO READ:Ind Vs WI Toss: अंतिम टी20 में रोहित ने दिखाया बड़ा दिल खुद को बाहर कर इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान, प्लेइंग XI 4 बड़े बदलाव