रोहित, कोहली के गैरमौजूदगी में उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब कहां कैसे देख सकते है फ्री लाइव मैच
IND vs SA 1st ODI: रोहित, कोहली के गैरमौजूदगी में उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब कहां कैसे देख सकते है फ्री लाइव मैच

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार यानी 6 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। भारत की मेन टीम रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप के लिए इसी दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, जहां उसे टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है। 

ऐसे में भारत की दूसरी टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी जिसने लखनऊ में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। पहला मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं।

भारत के युवा खिलाड़ी इस सीरीज में एक्शन में दिखेंगे और दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम से खेलेंगे। ऐसे में दोनो के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। जानते है सीरीज का पहला वनडे मैच कब और कहा खेला जाएगा। 

कब होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच छह अक्तूबर यानी गुरुवार को खेला जाएगा।

ALSO READ:IND vs SA: पहले वनडे में टी20 से भी मजबूत नजर आएगी भारतीय टीम, इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू, ये होगी 11 सदस्यीय टीम

कब शुरू होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला?

भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।

ALSO READ:IND vs SA: केएल राहुल और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ये 2 खिलाड़ी करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय पारी की शुरुआत

Published on October 6, 2022 12:28 am