Placeholder canvas

IND vs SA: BCCI ने बदला पहले वनडे का समय, अब डेढ़ बजे नहीं बल्कि इस समय शुरू होगा मैच, जानिए क्या है नया समय

भारत और साऊथ अफ्रीकाः भारत (INDIA) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ टी20 सीरीज खत्म की है, जिसमें भारत 2-1 से विजयी रही है। टी20 सीरीज के बाद 6 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होने जा रही है।

टीम की कमान शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) के हाथ में रहने वाली है। सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को एकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ (EKANA SPORTS CITY LUCKNOW) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाना वाला था, लेकिन अब खबर आ रही है कि मैच तय समय से शुरू नहीं किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि मैच कितने समय से शुरू होगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में लगा बारिश का ग्रहण

भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज दोपहर 1ः30 बजे से लखनऊ (LUCKNOW) में खेला जाने वाला था। अब ये मैच 3 बजे से शुरू होगा और मात्र 45-45 ओवर का खेला जाएगा, यह खबर सुनकर फैंस के बीच मायूसी छा गई है।

लखनऊ में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। कल रात को भी लखनऊ में जमकर बारिश हुई है। हालांकि आज सुबह लखनऊ में बारिश तो नहीं हुई है, लेकिन बारिश गिरने के आसार पूरे तरह से नजर आ रहे हैं। लखनऊ के आज के मौसम रिपोर्ट के अनुसार 96 प्रतिशत बारिश और 58 प्रतिशत आंधी की संभावना हैं।

मौसम को देखते हुए मैच आधे घंटे देरी से शुरू करने का निर्णय लिया गया हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक जानकारी शेयर करते हुए बताया हैं कि मैच टॉस 1ः30 बजे और मैच 2 बजे से शुरू किया जाएगा।

ALSO READ: Legend League 2022: टेलर-जॉनसन ने तोड़ा पठान बंधुओ का घमंड, गौतम गंभीर की टीम ने फाइनल जीत रचा इतिहास, मैच में बने 11 विश्व रिकॉर्ड

भारत और साऊथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीमः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रजत पाटिदार, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई।

साऊथ अफ्रीका टीमः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रीजा हैंड्रिक्स, डेवि़ड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाड़ा, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्टजे।

ALSO READ: Records: 98 मैच में 409 विकेट लेने वाला दुनिया का एकलौता गेंदबाज जिसके गेंद पर 1 छक्का तक नहीं लगा सका कोई बल्लेबाज