INDIAN TEAM

RSA vs IND: पार्ल में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को दक्षिण अफ्रीका ने 31 रनों से हराया. जिसके बाद अब दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम वापसी करने का प्रयास करेंगी. जिसके लिए खेलने के तरीके में भी बड़ा बदलाव नजर आ सकता है. दिग्गज को टीम से बाहर करके KL RAHUL युवा खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है.

बल्लेबाजी में करेंगे KL RAHUL बड़े बदलाव

KL RAHUL

बात करें अगर सलामी बल्लेबाजी की तो अनुभवी दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) का साथ देने के लिए युवा वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) नजर आ सकते हैं. अय्यर को KL RAHUL ऊपर मौका देकर टीम में बदलाव का प्रयास कर सकते हैं. वहीं शिखर धवन अपने पिछले मैच के फॉर्म को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे.

नंबर 3 पर एक बार फिर से पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) नजर आयेंगे. जो अपने अर्धशतक को शतक में बदलना चाहेंगे. इन तीनों बल्लेबाजों के ऊपर टीम को आगे ले जाने का भार होगा. नंबर 4 पर एक बार फिर से ये टीम श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को ही मौका दे सकती है.

जो पिछले मैच में जल्दी पवेलियन लौट गए थे. वहीं नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (RISHABH PANT) को देख सकते हैं. जबकि नंबर 6 पर अब कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) नजर आ सकते हैं. जो पहले भी ऐसे में वो खेल चुके हैं. उनके इस नंबर पर आने से मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी.

गेंदबाजी में दिग्गज होंगे बाहर तो युवा को मिलेगा मौका

INDIAN TEAM

अगर नंबर 7 पर बल्लेबाजी की बात करें तो एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) को मौका मिलना पक्का नजर आ रहा है. वहीं 8वें स्थान पर पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) नजर आ सकते हैं, वो गेंदबाजी और बेहतर करना चाहेंगे.

जबकि नंबर 9 पर युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) को मौका मिलना तय माना जा रहा है. वहीं 10वें नंबर पर अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को हटाकर दीपक चाहर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि 11वें नंबर पर उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) का नजर आना तो तय है.

यहाँ देखें दूसरे वनडे मैच की संभावित भारतीय टीम  

INDIAN TEAM

वेंकटेश अय्यर, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान).

Published on January 21, 2022 9:49 am