KANE WILLIAMSON PRESS CONFRENSS

केन विलियमसन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. भारत लीग मैच में लगातार 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा है. वही न्यूजीलैंड सिर्फ 5 मैच ही जीत सका है. लेकिन न्यूजीलैंड ने लगातार पिछले नाॅकआउट मैचों में भारत को हरा चुका है. इसलिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने दबाव में लग रही है. इस सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत को चुनौती दी है.

केन विलियमसन ने की भारतीय टीम की तारीफ

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सेमीफाइनल से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

‘आप लोग अंडरडॉग लिखते हैं और यह ज्यादा बदला नहीं है. मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है.’

भारतीय टीम ने इस विश्व कप में निश्चित ही शानदार प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया है.

हम किसी को भी हरा सकते हैं~ केन विलियमसन

केन विलियमसन ने आगे कहा,

‘भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और हमें भी पता है कि अपना दिन होने पर हम किसी को भी हरा सकते हैं. हर टीम का अलग संतुलन होता है. हार्दिक की चोट के बाद उनका संतुलन थोड़ा बिगड़ा, लेकिन मैच के नतीजों पर उससे असर नहीं पड़ा. भारतीय टीम ने बखूबी सामंजस्य बिठाया. हमारी टीम भी अतीत में ऐसा कर चुकी है. भारत ने दूसरी टीमों की तुलना में अपने अहम खिलाड़ी की गैर मौजूदगी की बेहतर भरपाई की है.’

न्यूजीलैंड रही है भारत पर भारी

साल 2019 के सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया था. वहीं पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को मात दिया था. न्यूजीलैंड नाॅकआउट मैचों में कमाल का प्रदर्शन करती है.

वहीं भारतीय टीम लगातार नाॅकआउट मैचों में प्रेसर हैंडल नही कर पाती और मैच गंवा देती है. साल 2013 के चैंपियन ट्राॅफी के फाइनल में खिताब जीतने के बाद भारत कहीं भी टाइटल अपने नाम नही कर पाया है.

ALSO READ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस्मत के भरोसे भारतीय टीम, कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये महत्वपूर्ण बातें

Published on November 14, 2023 11:14 pm