TEAM INDIA PLAYING XI IND VS AUS

वनडे विश्व कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। अगले साल होने वाले विश्व कप के लिहाज से ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी महत्व रखती है। टीम इंडिया मौजूदा विश्व कप के बाद टी20 टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट जाएगी।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली इस सीरीज में  रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह टीम मैनेजमेंट युवाओं पर भरोसा जता सकता है।

हार्दिक पांड्या को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की अगुवाई का जिम्मा सौंप सकती है। स्टार ऑलराउंडर चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनके पैर में चोट लगी है, जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि 23 नवंबर को शुरु होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक हार्दिक पांड्या मैदान पर वापसी कर लेंगे।

इस टीम में यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा जैसे धाकड़ युवा प्लेयर्स को मौका मिल सकता है। वहीं, टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल कर सकता है।

माना जा रहा है कि युजवेंद्र चहल की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी हो सकती है। उन्हें लंबे वक्त बाद भारत के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।

IND vs AUS सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 – 23 नवंबर: विशाखापत्तनम

दूसरा टी20 – 26 नवंबर: तिरुवनंतपुरम

तीसरा टी20 मैच – 28 नवंबर: गुवाहाटी

चौथा टी20 मैच – 1 दिसंबर: नागपुर

पांचवां टी20 मैच – 3 दिसंबर: हैदराबाद

IND vs AUS सीरीज के लिए टीम इंडिया

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान),  रिंकू सिंह, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई , युजवेंद्र चहल।

ALSO READ: ‘हां कोहली स्वार्थी है…’  विराट कोहली की निजी उपलब्धियों को लेकर छिड़ी बहस पर वेंकटेश प्रसाद ने दिया चौंकाने वाला बयान

Published on November 7, 2023 1:48 pm