JASPRIT BUMRAH

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच आज वनडे विश्व कप 2023 का 9वां लीग मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरी है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक मुकाबला जीत चुकी है जबकि अफगानिस्तान का अब तक खाता भी नहीं खुला है। ऐसे में टीम इंडिया अपने जीत के क्रम को बरकरार रखने के उद्देश्य से उतरेगी।

जसप्रीत बुमराह ने मनाया अनोखे अंदाज में जश्न

बता दें कि भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे इब्राहिम जदरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम ने पहला विकेट 32 रनों के स्कोर पर खोया। भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी की।

बुमराह ने इब्राहिम जदरान का विकेट हासिल किया। उन्होंने ये सफता 7वें ओवर की चौथी गेंद पर हासिल की। इब्राहिम का विकेट हासिल करने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जश्न मनाते देखा गया। इस दौरान वह अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने फुटबॉलर मार्कस रैशफोर्ड का सेलिब्रेशन कॉपी किया है।

इसक वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे मार्कस सिर पर अंगुली रखकर सेलिब्रेट करते हैं, बुमराह ने भी ऐसे ही सेलिब्रेट किया।

37वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर पहुंचा 201/4

बात करें भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) मैच की तो इस मुकाबले में मेहमानों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अफगानिस्तान की टीम 37 ओवर का खेल खत्म होने तक 201/4 का स्कोर तैयार कर चुकी है। इस मुकाबले में हशमतुल्लाह शाहिदी और अज़मतुल्लाह उमरजई का बल्ला आग उगलता दिखा है।

उमरजई 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया। वहीं, शाहिदी 63 रनों के निजी स्कोर के साथ नाबाद खेल रहे हैं। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।

IND vs AFG मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: राहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्ला जादरान, अजमतुल्ला ओमरजई, राशिद खान, नवीन उल-हक़, मुजीब उर रहमान, फजलहक़ फारुकी।

ALSO READ: IND vs AFG: ‘ये दोनों वर्ल्ड कप हरवा कर मानेंगे’ अफगानिस्तान के सामने भारत की खराब गेंदबाजी के बाद इन 2 गेंदबाजों पर भड़के फैंस, बीसीसीआई को लगाई फटकार

Published on October 11, 2023 7:54 pm