ROHIT SHARMA POST MATCH

भारतीय बल्लेबाज हमेशा से लेफ्ट हेंड के तेज गेंदबाज के आगे फंसते है. इस बात का एक सबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दूसरे वनडे में देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाज को खूब परेशान किया और पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भी भेज दिया. जब इस बारे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूछा गया तो उन्होंने बायें हाथ के गेंदबाज की बात की सीरीज से खारिज कर दिया.

रोहित शर्मा ने दी सफाई

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘जब विरोधी टीम में शानदार गेंदबाज हैं तो वह विकेट लेगा ही. वह बेस्ट खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करेगा. दाहिने हाथ का गेंदबाज हो या बाएं हाथ का, वह विकेट लेगा ही. हम दाहिने या बाएं हाथ के बारे में नहीं सोचते, विकेट तो विकेट ही है. विकेट गिरना चिंता की बात है. हम इस पर आत्ममंथन करेंगे.’

जडेजा और अक्षर के बारे में क्या बोले रोहित

भारत के पास बल्लेबाजी क्रम में दो खब्बू बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल थे, जिन्हें स्टार्क का सामना करने के लिए ऊपर भेजा जा सकता था. इस पर रोहित ने कहा कि,

‘यह कर सकते थे, लेकिन अगर ऊपर आकर वे जल्दी आउट होते तो फिर कुछ और बात कही जाती. ऐसा ही होता है. नाकाम होने पर तरह-तरह की बातें होती है. हम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनौती का सामना करने के लिए उतारने की कोशिश करते हैं. आज हम नाकाम रहे लेकिन चेन्नई में शायद ऐसा नहीं होगा.’

ALSO READ: वीरेंद्र सहवाग ने बताया विराट कोहली के कहने के बाद भी उन्हें क्यों नहीं बनाया गया भारतीय टीम का कोच

सूर्यकुमार यादव की फाॅर्म पर भी बोले कप्तान

वनडे क्रिकेट में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पता है कि उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा और टीम मैनेजमेंट उसे लगातार मौके देते रहेगी. आप से बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने लगातार दो मैच में जीरो रन बनाया है.

ALSO READ: IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव की जगह 66 के औसत वाले बल्लेबाज को वसीम जाफर ने की खिलाने की मांग, 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिल रहा मौका

Published on March 21, 2023 6:59 pm