ROHIT SHARMA ON JASPRIT BUMRAH RETURN

कल विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 10 विकेट की करारी शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 भारतीय खिलाड़ियों की पवेलियन भेज दिया. अभी तक हुए 2 मैच में स्टार्क ने 8 विकेट ले लिया है.

ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह की वापसी कब होगी तब उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया.

रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह पर सुनाया अपना फैसला

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा,

‘जसप्रीत बुमराह अब आठ महीने से अधिक समय से अनुपस्थित हैं. लोग और टीम इसकी अब आदी हो चुकी है. हालांकि, बुमराह की जगह भरना काफी मुश्किल है. हम सभी जानते हैं कि वह किस स्तर के गेंदबाज हैं, लेकिन अब वह हमारे लिए उपलब्ध नहीं है. चलिए अब हम इसके बारे में नहीं सोचते हैं.”

भारतीय कप्तान ने आगे कहा,

“हमें आगे बढ़ना है और लोगों ने बहुत अच्छी तरह से जिम्मेदारी ली है- मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर. हमें उमरान मलिक और जयदेव उनादकट भी मिले हैं.”

ALSO READ: “जब हम नाकाम होते हैं तो…..”सूर्यकुमार यादव को तीसरे वनडे में टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय बल्लेबाजी पर क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने मैच के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में स्वीकार किया था कि भारतीय बल्लेबाज कभी भी बल्ले से खुद को मैनेज नहीं कर पाए. उन्होंने कहा,

‘यह निराशाजनक है. उसके बारे मे कोई शक नहीं. हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले. हमने बल्ले से खुद को साबित नहीं किया. हम हमेशा से जानते थे कि रन काफी नहीं हैं. यह 117 की पिच बिल्कुल भी नहीं थी. किसी भी तरह से नहीं.’

मिचेल स्टार्क के बारे में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा,

‘मिचेल स्टार्क एक क्वॉलिटी बॉलर हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए नई गेंद से सालों से ऐसा कर रहे हैं. वह अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते रहे हैं और हम उनकी ताकत के आगे गिरते रहे. यह कुछ ऐसा है, जिसे हमें समझने और उसके अनुसार खेलने की जरूरत है. उनके सभी गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में ला दिया.’

ALSO READ: वीरेंद्र सहवाग ने बताया विराट कोहली के कहने के बाद भी उन्हें क्यों नहीं बनाया गया भारतीय टीम का कोच