IND vs PAK ASIA CUP 2023

30 अगस्त से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी- अपनी कमर कस ली है. इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहा है. 6 देशों के बीच यह प्रतियोगिता होगी लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जोरदार झटका लगा है.

दरअसल इस्लामाबाद कोर्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान को 3 साल की सजा सुनाई है. इस घटना के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर अब टीम की चिंताएं बढ़ चुकी है.

पाकिस्तान पर टूटा दुखों का पहाड़

एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 3 साल के कैद की सजा सुनाई गई है. दरअसल इस्लामाबाद ट्रायल कोर्ट ने यह फैसला लिया है.

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में कदम रखने वाले इमरान खान काफी लंबे समय से विवादों में चल रहे हैं और उन पर कई गंभीर आरोप भी है, जिस वजह से उनके ऊपर एक लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना लगाते हुए उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई है.

यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी 2023 में उन्हें जेल जाना पड़ा था लेकिन उन्हें रिहा कर दिया गया था, पर अब लंबे समय के लिए वह जेल में बंद रहेंगे.

पाकिस्तान के लिए कई सालों तक खेला क्रिकेट

इमरान खान ने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलते हुए कई अहम योगदान दिए हैं और उनकी अगुवाई में 1992 में टीम ने वर्ल्ड कप के खिताब पर भी कब्जा किया था. उन्होंने 88 टेस्ट मैच में 3807 रन और 362 विकेट हासिल किए हैं. वही 175 वनडे में 3709 रन और 182 विकेट है.

ALSO READ:‘मैंने वेस्टइंडीज को बहुत मैच हरवाए हैं अब जीता रहा हूं’, पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में क्या बोल गए निकोलस पूरन 

Published on August 8, 2023 12:34 pm