Placeholder canvas

“मौका देने का सवाल ही नहीं उठता” हार्दिक पंड्या ने सीधे तौर पर दिया जवाब, इस वजह से पृथ्वी शॉ को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका

भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ पिछले 550 दिनो से टीम से बाहर हैं. रणजी ट्राॅफी में महाराष्ट्र के तरफ से खेलते हुए उन्होंने असम के खिलाफ 379 रनों की पारी खेली. इस पारी के बाद पृथ्वी शाॅ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिला. लेकिन भारत के पास पहले से ही ईशान किशन और शुभमन गिल के रूप में दो सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं.

ऐसे मे सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पृथ्वी शाॅ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिलेगा और मिलेगा तो किसके जगह पर मिलेगा. इस सवाल पर टी-20 के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बड़ा बयान दिया, जिसको आप इस लेख में पढ़ पाएंगे.

हार्दिक पंड्या ने सीधे तौर पर मौका देने से किया इनकार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पंड्या ने शुभमन गिल और पृथ्वी शाॅ के सवाल पर बात करते हुए कहा कि,

‘नहीं सर. शुभमन ने बहुत अच्छा किया है, तो उसे पहले मौका मिलेगा. दरअसल, मौके की बात ही नहीं है. यहां तक ​​कि मौकों का फायदा नहीं मिलता) शुभमन शुरुआत करेगा, क्योंकि जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, वह जाहिर तौर पर टीम में होगा.’

ALSO READ: 2 मैच में मौका देकर चयनकर्ताओं ने कर दिया था इस खिलाड़ी को बाहर, अब 12 गेंदों में 58 रन बनाकर BCCI को दिया करारा जवाब!

न्यूजीलैंड के टीम पर क्या बोले हार्दिक पंड्या

प्रेस कॉन्फ्रेंस के तरफ से बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि,

‘न्यूजीलैंड एक मजबूत टी 20 आई टीम है. वे एक अच्छी एक दिवसीय इकाई भी हैं, भले ही हाल की श्रृंखला के नतीजे इसे प्रतिबिंबित नहीं करते हैं. वे हमेशा आपको एक टीम के रूप में चुनौती देते हैं, जो कि हैदराबाद में पहले वनडे में हुआ था. अगर वे उस लक्ष्य का पीछा कर सकते थे, वे आत्मविश्वास से भरे दूसरे गेम में प्रवेश कर सकते थे. लेकिन साथ ही, हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और जानते हैं कि हमें उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. उन्हें मिलेगा लुढ़क गया. यह एक नई शुरुआत है.’

आप से बता दें कि टी-20 सीरीज का पहला मैच कल यानी 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा. यह सीरीज भी एकदिवसीय सीरीज के तरह 3 मैचों की होने वाली है.

ALSO READ: भारत के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी, हार्दिक पंड्या की बढ़ गई है टेंशन