GUJARAT vs SRH

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 40वा मैच गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) के साथ कुछ ही देर में वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में शुरू होने वाला है। जिसके लिए गुजरात टाइटंस ( GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) और सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के कप्तान केन विलियमसन ( Kane Williamson) टॉस के लिए मौजूद हुए। टॉस का सिक्का उछला और हार्दिक पांड्या के पक्ष में गिरा उन्होंने गेंदबाजी का फैसला किया. हैदेराबाद में वाशिंगटन सुदर की वापसी हुई है.

टॉस की भूमिका?

वानखेड़े स्टेडियम टॉस जीतकर मैच जीतने वाले ग्राउंड के लिए जाना जाता है। लेकिन पिछले कुछ मैच में टीम ने अपने प्रदर्शन से इस बात को पलट दिया है। इस पिच पर खेले गए अंतिम मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर चुकी टीम ने मैच जीता है। हालांकि मैदान की पिच दूसरी पारी में बल्लेबाजी को सपोर्ट करती है। ओस की वजह से टीम को काफी लाभ भी मिल सकता है।

इकलौती टीम जिसने हराया गुजरात को

SRH BEAT GT
SRH BEAT GT

गुजरात टाइटंस की टीम इस लीग में अब तक मात्र एक मैच है। वो मैच गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ही हारी थी। पहले चरण में एक रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस हारने के बाद मैच भी 5 गेंद पहले ही 8 विकेट से जीत लिया था।

जीत के रथ पर सवार हैं दोनों टीम

गुजरात टाइटन्स

आईपीएल प्वाइंट टेबल में गुजरात टाइटंस दूसरे और सनराइजर्स हैदराबाद 12-12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। शुरू में हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद अपनी लगातार पांच जीत दर्ज करके और गुजरात टाइटंस अभी तक सिर्फ एक मैच हारकर ये मैच खेलने जा रही है।

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन ( Gujrat Titans Playing 11)

रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या,अल्जारी जोसफ , डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, रशीद खान, यश दयाल, लाॅकी फर्गुशन और मोहम्मद शमी

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन ( Sunrisers Haidrabad) : 

केन विलियमसन ( कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन ( विकेटकीपर), एडन मार्क्रम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुन्दर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मालिक

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: आईपीएल के 39वें मैच बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, इन 4 टीमों की जगह हुई पक्की, तो खत्म हुआ इन टीमों का सफर

Published on April 27, 2022 7:08 pm