पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में 32वा मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) में कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। इस मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ( Rishbh Pant) और पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) टॉस के लिए मौजूद हुए। सिक्का उछला और ऋषभ पंत के पाले में गिरा. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

मैदान पर टॉस का फैसला सही लेकिन रोमांचक मैच देखे जाने की उम्मीद

IPL 2022 PUNJAB KINGS PREDICTED PLAYING XI AGAINST DC

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में अब तक सभी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले विरोधी टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। लेकिन ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) में खेले गए मैच में अब तक देखा गया है कि यहां के मैच काफी रोमांचक होते है। वहीं केकेआर और आरआर बीच रोमांचक मैच देखने को मिला था। इस मैच में इसी मैदान कर शतक, हैट्रिक और पांच विकेट देखे गए थे। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया था कि दूसरी पारी के समय भी मैदान पर ओस का कोई खास प्रभाव उन्हें देखने को नहीं मिला। जिसके बाद आज भी एक रोमांचक मैच देखे जाने की उम्मीद है।

दोनों टीम जीत की राह पर चाहेगी वापसी

दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स दोनों ही टीम अपना अंतिम मैच हारने के बाद ये मैच खेलने जा रहीं हैं। दिल्ली कैपिटल के खाते में दो मैच में जीत है जिसके बाद दिल्ली के पास 4 अंक है। पांच मैच में तीन हार और दो जीत के बाद दिल्ली कैपिटल को 8वा स्थान मिला है। वहीं पंजाब किंग्स ने खाते में 6 मैच में तीन जीत और तीन हार है। जिसके बाद पंजाब किंग्स के खाते में 6 अंक है और आईपीएल प्वाइंट टेबल पर सातवे स्थान पर है।

दिल्ली कैपिटल प्लेइंग इलेवन ( Delhi Capitals Playing 11)

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत ( कैप्टन और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमेन पॉवेल, सरफराज खान , अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुस्तफ़िज़ूर रहमान

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI ( PBKS Playing 11)

शिखर धवन, मयंक अग्रवाल ( कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो , जीतेश शर्मा ( विकेट कीपर), नाथन एलिस, शाहरुख खान, कगिसो रबादा, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा और राहुल चाहर

ALSO READ:IPL 2022: मार्कस स्टोयनिस को गाली देना पड़ा भारी, कप्तान केएल राहुल पर पड़ी दोहरी मार, मैच फीस का 20 फीसदी लगा जुर्माना

Published on April 20, 2022 7:09 pm