DANDIP WARIOR'S WIFE ASIAN GAMES

चीन में इस वक्त एशियन गेम्स खेला जा रहा है. भारतीय खिलाडी लगातार पदक जीत रहे हैं. भारत इस वक्त मेडल टैली पर नम्बर चार पोजिशन पर है. भारत के तरफ से आरती कस्तुरी राज ने रोलर स्केटिंग में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. आरती भारतीय क्रिकेटर संदीप वारियर की धर्मपत्नी हैं. पत्नी के मेडल जीतने पर संदीप गर्व से भरे हुए हैं. पत्नी के जीत पर उन्होंने कहा, मैंने उनका संघर्ष देखा है.

क्या बोले संदीप वारियर

संदीप वारियर ने पीटीआई से कहा,

‘मुझे उस पर बहुत गर्व है. मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि वह आखिर में पदक जीतने में सफल रही. मैं पिछले सात आठ साल से उसके संघर्षों का गवाह रहा हूं लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करती रही.’

उन्होंने कहा,

‘मैं जानता हूं कि पिछले दो वर्षों में उसने कितनी कड़ी मेहनत की है. मैंने अपनी आंखों से उसका समर्पण देखा है. उसका लक्ष्य केवल पदक जीतना था. मुझे याद नहीं है कि उसने पिछले दो-तीन वर्षों में कब ब्रेक लिया था.’

आरती ने कही ये बात

आरती कस्तुरी राज ने कहा,

‘मैंने इस खेल के प्रति अपना जुनून जारी रखा और शादी के बाद उन्होंने मुझे कुछ भी बदलने के लिए नहीं कहा. वह बहुत सहयोगी हैं.’

आप से बता दें कि संदीप वारियर, तमिलनाडु से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वही वह आईपीएल में भी खेले हैं और 2021 में श्रीलंका के दौरे के दौरान उन्हें एक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच भी खेलने का मौका मिला था.

पत्नी को सपोर्ट करना हर पति का दायित्व

भारत जैसे पुरूष प्रधान देश में महिलाओं के साथ भेद-भाव आम बात है. लेकिन जब आरती जैसी महिला अपने पति के समर्थन के साथ देश के लिए मेडल जीतती है तो पुरुषवादी समाज पर बेहतर चोट पहुंचती है.

ऐसे ही अगर पुरूष अपने साथी का साथ दे तो हर महिला अपने सपने को पूरा कर सकती है. संदीप वारियर और उनके पत्नी ने एक मिसाल सेट किया है जिस पर हम सबको प्रसन्नता के साथ प्रेरणा लेनी चाहिए.

ALSO READ: Asian Games: “जहां मैटर बड़े होते हैं वहां रिंकू सिंह खड़े होते हैं” अगर नहीं खेलते तूफानी पारी तो नेपाल के सामने हो जाती भारत की बेइज्जती

Published on October 3, 2023 3:01 pm