ben duckett on yashasvi jaiswal
बेन डकेट और यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन तक भारत (Team India) और इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) 1-1 पारी खेल चुकी हैं, जबकि भारतीय टीम (Team India) दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू कर चूका है.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम (Team India) 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना चुकी है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 322 रनों की बढ़त बना ली है.

Yashasvi Jaiswal ने ताबड़तोड़ अंदाज में जड़ा शतक

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में भारत को पहला झटका लगने के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. शुभमन गिल एक छोर से धीमी बल्लेबाजी करते नजर आए तो वहीं दूसरे छोर से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) विस्फोटक बल्लेबाजी करते नजर आए.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 133 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 104 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन इंग्लैंड के बेन डकेट (Ben Duckett) ने तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से दुश्मनी पाल रखी है. बेन डकेट ने यशस्वी जायसवाल की विस्फोटक पारी का श्रेय लेते हुए कहा कि

‘जब आप विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह खेलते हुए देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि हमें कुछ श्रेय लेना चाहिए. वे अपनी नैसर्गिक शैली से अलग तरीके से अलग खेल रहे हैं. हमने मौजूदा क्रिकेट सेशन में कई बार ऐसा देखा है. यह देखना काफी रोमांचक है कि अन्य खिलाड़ी और अन्य टीमें भी उस आक्रामक शैली की क्रिकेट खेल रही हैं.’

बेन डकेट ने कहा जल्द खराब फॉर्म से जूझेंगे Yashasvi Jaiswal

इंग्लैंड की पहली पारी में 151 गेंद में 23 चौके और दो छक्के की मदद से 153 रन बनाने वाले बेन डकेट ने कहा कि भारतीय टीम शनिवार को बेहतर योजना के साथ मैदान पर उतरी थी.

उन्होंने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तारीफ की लेकिन चुटिले अंदाज में कहा,

‘वह उभरते हुए सुपरस्टार की तरह दिखता है, दुर्भाग्य से वह इस समय बहुत अच्छी लय में है. उसका खराब समय (लय) आने वाला है. यह ऐसा दिन था जब मुझे लगता है कि आपको भारत को श्रेय देना होगा. सुबह के सत्र में वे आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दे रहे थे.’

ALSO READ: इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद Yashasvi Jaiswal ने किसे दिया फ्लाइंग किस, क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा

Published on February 18, 2024 12:03 am