Placeholder canvas

BAN VS NED Toss Report : नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को दिया बल्लेबाजी का न्योता, देखें दोनों देशों की प्लेइंग 11

by POONAM NISHAD
नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को दिया बल्लेबाजी का न्योता, देखें दोनों देशों की प्लेइंग 11

आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में 24 अक्टूबर यानी सोमवार को ब्लंडस्टोन एरिना (Blundstone Arena ) के मैदान पर भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 से बांग्लादेश क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच ( BAN VS NED) विश्व कप का मैच खेला जाएगा।

ये सुपर 12 का 5वां मैच है। दोनों ही अपना पहला मैच खेलने उतर रहीं हैं। मैच से पहले बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ( Shakib Al Hasan) और नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) के बीच हुआ। जिसमें नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

Blundstone Arena में टॉस का मिलेगा फायदा?

ब्लंडस्टोन एरिना (Blundstone Arena ) के मैदान की पिच गति वाली पिच हैं, यहां रन बनाना आसान नहीं हैं। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। इस स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए ट्रिकी है। यहां पर जोकि टीम बल्लेबाजी पहले करती है उसका औसत स्कोर 176 रन है। लेकिन सेकेंड इनिंग्स का स्कोर 152 रन है।

ब्लंडस्टोन एरिना (Blundstone Arena ) मैदान पर 213 रन सर्वाधिक स्कोर बना है। जोकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया हैं, तब इंग्लिश टीम 200 रन ही बना सकी थी। इस मैदान पर कुल 7 टी20 मैच में पांच बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली हैं और दो बार मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।

दोनों टीम जीत से करना चाहेगी शुरुआत

बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स टीम में बांग्लादेश टीम अनुभव और खेल में नीदरलैंड्स से आगे है। दोनों ही टीम ग्रुप 2 का हिस्सा है। दोनों टीम का सुपर 12 में ये पहला मैच है। जिसमे टीम जीत से शुरुआत करना चाहेगी।

Also Read : IND vs PAK : “मै झूक कर उसे सलाम करता हूँ” भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा भी हुए विराट कोहली फैन, बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग 11:

लिटन दास, नजुमुल शनातो, सौम्य सरकार, नूरुल हसन, शाकिब अल हसन ( कप्तान) , यासिर अली, तस्कीन अहमद,  मुस्तफिजुर रहमान, मोस्द्दैक हुसैन, हसन महमूद और आफिफ हुसैन

नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग 11:

मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कॉपर, स्कॉट एडवर्ड्स ( विकेटकीपर & कप्तान), टिम प्रिंगल, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकरन, लोगन वान बीक, शरीज अहमद

Also Read : IND VS PAK: “उन दोनों की वजह से हम जीता हुआ मैच हार गये” भारत से मिली हार के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा बाबर आजम का गुस्सा

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00