IND VS ENG STATS

2023 का विश्व कप रोमांचक तरीके से भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में एक से एक सुपरहिट इंकाउटर देखने को मिल रहा है. अब तक की सबसे सफल टीम भारत और दक्षिण अफ्रीका रही है. बहुत संभव है कि दोनो में से कोई एक टीम चैपियंस बने.

विश्व कप का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस फाइनल के होने के हाथ ही कुछ बेहतरीन खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

क्विंटन डी काॅक

विश्व कप के ऐलान होने से पहले ही क्विंटन डी काॅक ने यह बता दिया था कि यह विश्व कप भी उनके वनडे करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा. आप से बता दे कि डी काॅक पहले ही टेस्ट फाॅर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. आलोचकों का कहना है कि डी काॅक ज्यादा लीग क्रिकेट खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो रहे हैं.

डी कॉक ने अपने करियर में 140 वनडे मैचों में 5966 रन बनाए. इस दौरान क्विंटन डी कॉक की औसत लगभग 45 की और स्ट्राइक रेट 96.09 की रही है. साथ ही क्विंटन डी कॉक ने वनडे फॉर्मेट में 17 शतक जड़े हैं. इसके अलावा उनके 29 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.

नवीन-उल-हक

अफगनिस्तान के तेज गेंदबाज जो अपने वैरिएशंस के लिए जाने जाते हैं, वह भी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. अफगानिस्तान के लिए उन्होंने सिर्फ 7 वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 14 विकेट झटके हैं. अपने संन्यास का ऐलान करते हुए नवीन-उल-हक ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि,

‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है, मैं इस विश्व कप के अंत में वनडे फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करना चाहूंगा और अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट में इस नीली जर्सी को पहनना जारी रखूंगा.’

डेविड विली

भारत के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने विश्व कप के बीच मे ही संन्यास ले लिया है. विली ने अपने पोस्‍ट में लिखा,

‘मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए. एक युवा के तौर पर मैंने केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा था. मुझे लग रहा है कि वर्ल्‍डकप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होने का वक्‍त आ गया है.’

विली ने इंग्लैंड के लिए 70 वनडे मैचों में विली ने 94 विकेट प्राप्त किए हैं.

ALSO READ: विश्व कप 2023 में नहीं मिला मौका तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इन 4 गेंदबाजों ने मचाई तबाही, झटके 49 विकेट

Published on November 3, 2023 4:32 pm