Placeholder canvas

ASHES 2023: जिसने IPL में केवली पानी पिलाया, उसने इंग्लैंड में ठोका शतक, पहले ही दिन इंग्लैंड ने लिया ऐसा फैसला, दुनिया हुई हैरान

आज एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले पारी में इंग्लैंड ने अपनी पारी 393 रन पर घोषित किया. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बग़ैर नुकसान के 14 रन बना लिया था. डेविड वॉर्नर 8 और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर खेल रहे थे.

जो रूट का शानदार शतक

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड को शुरुआत बेहतर नही रही. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट सिर्फ 12 रन बनाकर जोश हेजलवुड के शिकार बन गए. इंग्लैंड का पहला विकेट 22 रन के स्कोर पर गिर गया था. इसके बाद क्राॅले और ओली पोप के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई.

ओली पोप 31 रन बनाकर नाथन लियोन के शिकार बन गए. इसके बाद जैक क्राॅली और जो रूट के बीच अच्छी साझेदारी हुई. जहां एक तरफ से जैक क्राॅली ने 73 गेंदो में 7 चौके की मदद से 61 रन बनाया है वही दूसरी तरफ जो रूट ने 152 गेंदो में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 118 रन बनाया. टाॅप फाॅर्म में चल रहे हैरी ब्रुक के बल्ले से 32 रन निकले. इन पारियों के मदद से इंग्लैंड ने अपने पहले पारी में 393 रन बनाए और 8 विकेट पर पारी घोषित कर दी.

इंग्लैंड के पारी घोषित करने पर हैरान हुआ दुनिया

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नाथन लियोन रहे जिन्होंने 29 ओवर में 149 रन देते हुए चार सफलताएं अर्जित की. वही हेजलवुड को 2 विकेट मिले. एक-एक विकेट बौलेंड और ग्रीन को भी मिला.

इंग्लैंड के पहले पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना नुकसान के 14 रन बना लिया था. डेविड वॉर्नर 8 और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर खेल रहे थे. बात दें, इंग्लैंड 5 दिन के टेस्ट मैच में 8 विकेट पर ही पारी शोषित कर दी. उन्होंने 2 विकेट रहते 393 रन पर घोषित कर दिया

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (c), जॉनी बेयरस्टो (wk), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड

ALSO READ:एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो सकती हैं ये 2 टीमें, इन 2 टीमों के बीच खेला जा सकता है फाइनल मुकाबला