Placeholder canvas

“मुझे नहीं लगता मुझे प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा….” Team India के इस खिलाड़ी ने रोहित और द्रविड़ को लेकर कह दी ये बड़ी बात

भारतीय टीम, इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले खेल चुकी है. अगले तीन मैच के लिए चयनकर्ताओँ ने टीम का चयन शनिवार 10 फरवरी को किया. इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ अगले तीन टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में बिहार के तेज गेंदबाज आकाशदीप (Akash Deep) को पहली बार चुना गया है.

Akash Deep ने कहा नहीं थी Team India में जगह मिलने की उम्मीद

भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाने के बाद इस खिलाड़ी ने कहा कि उनको इतनी जल्दी अपने चयन की उम्मीद नहीं थी. भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबले शुरू हो रहा है.

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में गए चुने तेज गेंदबाज आकाशदीप ने शनिवार को पहली बार मिले मौके पर प्रतिक्रिया दी. इस गेंदबाज ने कहा कि उन्हें इतनी जल्दी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की उम्मीद नहीं थी.

आकाश दीप ने पीटीआई से कही ये बात

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह बनाना आकाशदीप के लिए सपना है लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की उम्मीद नहीं है. पिछले सीजन में बंगाल और भारत ए (Team India A) की तरफ से लाल गेंद की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आकाशदीप ने पीटीआई से कहा,

‘‘मुझे उम्मीद थी कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखता हूं तो मुझे निकट भविष्य में टेस्ट टीम में चुन लिया जाएगा लेकिन मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी कि तीसरे मैच में ही मुझे राष्ट्रीय टीम में जगह मिल जाएगी.’’

इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का मिला आकाश दीप को ईनाम

आकाश दीप को चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए (Team India A) टीम में जगह दी थी. 3 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने कुल 13 विकेट चटकाए. साल 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने 29 मैचों में 103 विकेट झटके हैं.

ALSO READ: Umesh Yadav ने टीम इंडिया से नजरअंदाज होने के बाद Ajit Agarkar पर निकाली अपनी भड़ास, खुलेआम कह दी ये बड़ी बात