IND VS AUS: शुभमन गिल चोटिल होकर हुए बाहर, रोहित के बाद भारत को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत
IND VS AUS: शुभमन गिल चोटिल होकर हुए बाहर, रोहित के बाद भारत को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लग चुका है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहुंच कर अपना अभियान शुरू कर चुका है. वहाँ जमकर प्रेक्टिस शुरू हो गयी है . लेकिन इस प्रेक्टिस में भारत को बड़ा नुकसान हो गया है. भारत को डबल झटका लगा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 22 नवम्बर को पर्थ के मैदान में पहला टेस्ट मैच खेलना है. इस मैच के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी पहले टेस्ट से बाहर है वह अभी मुंबई में अपने दूसरे बेटे के बाप बन गये है.

शुभमन गिल चोटिल होकर हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के सबसे धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल ही चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके है. दरअसल हुआ ये स्टार बल्लेबाज WACA में हो रहे सिमुलेशन मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल स्लिप में फील्डिंग करते कैच पकड़ते ही उनकी अंगूठे में चोट लग गयी. जिसके बाद पाटा चला उनका चोट गंभीर है और पहले मैच वह बाहर हो चुके है. गिल आभी फॉर्म में भी दिख रहे है ऐसे में उनके बाहर होने के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. उनके बाहर होते ही गंभीर के लिए सबसे बड़ी टेंशन ओप्निग्न और नंबर 3 के बल्लेबाजी के लिए हो गयी है.

शुभमन गिल की अब इस मैच में हो सकती वापसी

पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद अब गिल की कब वापसी होगी सबसे बड़ा सवाल बन चुका है. इसमें भारतीय टीम के लिए संकर गहरा चुका है. रोहित भी बाहर है ऐसे में भारत के लिए गिल नाम ओपनिंग के लिए आगे थे, अब ओपनिंग के साथ नंबर 3 के बल्लेबाजी पर भी सोचना होगा. गंभीर के अब देवदत्त पाद्दिकल और साईं सुदर्शन में किसी एक को शामिल कर सकते है वही अभिमन्यु का डेब्यू की संभावना भी हो सकती है.

बता करे गिल की वापसी की तो BCCI ने अभी तक पहले टेस्ट से ही बाहर होने वाली बात की है. आगे वह कितने मैच बाहर रह सकते है इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी. सब यही चाहेंगे गिल दूसरे टेस्ट में वापसी कर सके .

ALSO READ:IND vs SA: “मै इस दुनिया में दो लोग का धन्यवाद करूंगा भगवान और सूर्या का’,तिलक वर्मा ने प्लेयर ऑफ मैच और सीरीज लेते दिया बयान