Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2026 से पहले KKR में उथल-पुथल, रिंकू सिंह समेत 23.5 करोड़ के खिलाड़ी समेत इन 5 खिलाड़ी पर गाज, अगले सीजन से होंगे बाहर

IPL 2025 सीजन KKR के लिए काफी निराशाजनक रहा है। बीते दिन 17 मई को बेंगलुरु में बारिश होने के कारण KKR बिना मुकाबला खेले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई है। जिसके बाद KKR IPL 2025 सीजन की चौथी टीम बन गई है जो नॉकऑउट स्टेज तक पहुंचने में असफल रही है।

लेकिन KKR की मैनेजमेंट टीम ने अगले साल यानी की IPL 2026 के लिए अभी से कुछ बड़े फैसलों में बदलाव कर दिया है। सूत्रों के मुतबिक अगले सीजन KKR कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं। जिनमें से 5 अनुमानित खिलड़ियों के नाम हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाली है इसी के साथ इन खिलाड़ियों के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे।

पहले नंबर पर है वेंकटेश अय्यर :

दरअसल IPL 2025 के हुए ऑक्शन के दौरान KKR टीम ने वेंकटेस अय्यर को काफी ज्यादा रकम देकर टीम में शामिल किया था। लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है। वेंकटेश ने 11 मुकाबलों में केवल 142 रन ही बनाए। इसी के साथ ही वेंकटेश ने इस सीजन 1 भी ओवर में गेंदबाजी नहीं कि है जिसके लिए अगले सीजन टीम वेंकटेश को रिलीज कर सकती हैं।

दूसरे नंबर पर है क्विंटन डी कॉक :

क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के एक अनुभवी बल्लेबाज है। इस सीजन डी कॉक ने एक काफी शानदार पारी खेली है जिसमें उन्होंने 97 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद से वह लगातार फ्लॉप रहे हैं। वही KKR के पास अभी रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे कमाल के कीपर मौजूद है जिसको देखते हुए टीम डी कॉक को अपनी टीम से रिलीज कर देगी।

तीसरे नंबर पर है रिंकू सिंह :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि KKR की टीमने रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। लेकिन वह इस रकम के हिसाब से उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सकते जो टीम को चाहिए था। रिंकू सिंह ने इस सीजन 10 मुकाबलों में बल्लेबाजी की जिसमें वह केवल 197 रन ही आपके खाते में जोड़ सकें। ऐसे खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम रिंकू सिंह को भी अगले सीजन टीम से रिलीज कर सकती हैं।

चौथे नंबर पर है मोईन अली :

मोईन अली को टीम में खेलने के मौके काफी कम मिले लेकिन फिर भी मोईन अली ने 6 मुकाबलों में 6 विकेट अपने नाम किए है। ऐसे में KKR की मैनेजमेंट टीम उन्हें टीम से रिलीज करके एक बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकती है। क्योंकि इस सीजन टीम में स्पिनर गेंदबाज की कमी काफी ज्यादा खली है।

5वें और लास्ट नंबर पर है रोवमैन पॉवेल :

KKR ने रोवमैन पॉवेल को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन उन्हें सिर्फ दो ही मैचों में खेलने का मौका मिला है। ऐसे में KKR की टीम पॉवेल को रिलीज करके अन्य किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती हैं।

ALSO READ:IPL 2025 प्लेऑफ के लिए चौथी टीम का नाम हुआ फाइनल, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में इस टीम का खेलना पक्का, देखें प्लेऑफ में 4 टीम की लिस्ट