1 महीने के अंतराल के बाद Team India को England का दौरा करना है। जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इंडिया ए टीम का ऐलान हो चुका है। जिसे England सीरीज से पहले England लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मुकाबला खेलने हैं। लेकिन इस बीच भारत का ये स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नक्शे कदम पर चल चुका है। जिसके चलते इस खिलाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद 10 किलो वजन कम किया है।
England दौरे से पहले Team India के इस खिलाड़ी ने घटाया 10 kg वजन
Team India के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के फिटनेस मंत्र को अपनाते हुए भारत के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने अपना 10 किलो वजन कम किया है। वह पिछले काफी लंबे समय से अपनी फिटनेस को लेकर के सवालों के घेरे में थे। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी को हेड कोच गंभीर ने एक बार भी Team India में खेलने का मौका नहीं दिया हैं। लेकिन अभी है देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वजन कम करने वाले सरफराज खान क्या गंभीर को अपनी ओर आकर्षित कर पाते हैं या नहीं।
SARFARAZ KHAN – THE VERSION – Worked hard on his fitness & Diet. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/ErFHxg7aP4
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2025
खराब फिटनेस की वजह से आरसीबी से हुए थे बाहर
2015 में आरसीबी के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले सरफराज खान को आरसीबी ने साल 2016 में खराब फिटनेस की वजह Team India से बाहर कर दिया गया था। उस समय आरसीबी के कप्तान विराट कोहली थे और उन्होंने सरफराज को फिट होने के लिए कहा था। इसके बाद खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस पर काम किया और लगातार मेहनत और सख्त डाइट के चलते 10 किलो वजन कम करने में यह कामयाब रहे।
गंभीर England सीरीज के खिलाफ देंगे मौका
फिट शरीर के साथ सरफराज खान इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंडिया ए के साथ अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ता को अपनी ओर आकर्षित भी कर सकते हैं। 20 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी। जिसमें सरफराज को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सरफराज ने अब तक छह टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान वह 31.10 की औसत के साथ 371 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रनों का रहा है ।