Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2025 प्लेऑफ से पहले RCB ने चली चतुर चाल, ज़िम्बाब्वे के 6 फुट 8 इंच के घातक की टीम में कराई एंट्री, अब फाइनल जीतना पक्का

IPL 2025 प्लेऑफ से पहले RCB ने चली चतुर चाल, ज़िम्बाब्वे के 6 फुट 8 इंच के घातक की टीम में कराई एंट्री, अब फाइनल जीतना पक्का
IPL 2025 प्लेऑफ से पहले RCB ने चली चतुर चाल, ज़िम्बाब्वे के 6 फुट 8 इंच के घातक की टीम में कराई एंट्री, अब फाइनल जीतना पक्का

इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन में RCB  ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब टीम की नजर टॉप 2 में रहते हुए लीग स्टेज खत्म करने पर होगी। ताकि उसे फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम दो चांस मिल सके। लेकिन इस बीच RCB  के खेमे में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। RCB  में एक 6’8 की ऊंचाई वाले एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई है। जो तेज गति के साथ-साथ खूंखार गेंदबाजी करने के लिए भी जाना जाता है।

RCB  में हुई इस खूंखार गेंदबाज की एंट्री

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB  में जिंबॉब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी की एंट्री हो गई है। बता दें कि ब्लेसिंग मुजरबानी को लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। लुंगी 26 मई को पहले साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गए थे। ऐसे में ब्लेसिंग मुजरबानी आरसीबी की तरफ से प्लेऑफ मैचों में खेलते हुए और दमदार गेंदबाजी दिखाते हुए दिखाई देने वाले हैं। अब तक इस खिलाड़ी ने 70 T20 मुकाबला खेलते हुए 78 विकेट लिए हैं आरसीबी मैच खिलाड़ी की एंट्री एक ट्रंप कार्ड साबित हो सकती है।

RCB  ने एक्स किया ऐलान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आधिकारिक जानकारी देते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि 28 साल के जिंबॉब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को लुंगी एनगिडी के टेंपरेरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया गया है। लुंगी 26 मेंमई को दक्षिण अफ्रीका वापस लौट जाएंगे। लुंगी लीग स्टेज के सभी मुकाबले में टीम का हिस्सा बने रहेंगे।

आईपीएल की ट्रॉफी जीत सकती है आरसीबी

आईपीएल के पहले सीजन से खेल रही आरसीबी उन टीमों में शुमार है। जिसने अभी तक ट्रॉफी जीतने का खूब इंतजार किया है। आरसीबी इस बार शानदार दिखाई दे रही है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला भी मैदान पर जमकर गरज रहा है। आईपीएल में अब तक 60 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आरसीबी के अलावा गुजरात और पंजाब भी प्लेऑफ में अपनी जगह को लगभग पक्का कर चुकी है। आरसीबी को लीग स्टेज में अभी दो मुकाबले और खेलने हैं अगर अगला मैच हैदराबाद के साथ और आखिरी मैच लखनऊ के साथ खेलने मैदान पर उतरेगी।

ALSO READ:Team India के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड सीरीज खेलने के लिए घटाया 10 kg वजन, फिर गंभीर का नही पिघला दिल, नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका