IND vs AUS TEAM INDIA BOXING DAY TEST Rohit Sharma

Rohit Sharma:भारतीय टीम (Team India) 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और टीम इंडिया के तैयारियों के बारे में बात की. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान कुछ खिलाडियों के खराब फॉर्म का बचाव किया, जिसके बाद साफ़ है कि इन खिलाड़ियों को चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है.

Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बातें

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चौथे टेस्ट मैच कि पिच स्पिनरों की मददगार होगी, ऐसे में टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच में 2 स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दोनों को चौथे टेस्ट मैच के लिए एक साथ मौका दिया जा सकता है.

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली का बचाव किया और कहा कि विराट कोहली को ऐसे ही महान खिलाड़ी नही कहा जाता है, उन्हें पता है कि क्या सही है और क्या गलत है, उन्हें पता है कि उन्हें अपनी गलती कैसे सुधारनी है. वहीं उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल का बचाव किया.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इन दोनों युवा खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि

“दोनों खिलाड़ी युवा हैं. जायसवाल ने तो पहले ही मैच में शतक जमाया था. ऐसे में टीम उनके ऊपर कोई भी दबाव नहीं बनाना चाहेगी.”

ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान से साफ़ है कि ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल दोनों को चौथे टेस्ट मैच कि प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है. वहीं केएल राहुल फिट हैं, तो वो यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.

Rohit Sharma के बयान के बाद कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान प्लेइंग 11 पर कुछ संकेत दिया है. रोहित शर्मा के बयान से साफ है कि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ही पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे. वहीं नंबर 3 पर टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकता है और उनकी जगह सरफराज खान को मौका मिल सकता है, वहीं नंबर 4 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे, तो नंबर 5 पर रोहित शर्मा खुद बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे.

इसके अलावा नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे. नंबर 7 की बात करें तो नीतीश कुमार रेड्डी और नंबर 7 पर वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे, वहीं नंबर 8 पर टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा नजर आयेंगे.

चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम सिर्फ 2 तेज गेंदबाजो के साथ उतरने वाली है और ये गेंदबाज आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं, मोहम्मद सिराज को चौथे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: संन्यास लेते ही बदले रविचन्द्रन अश्विन के सुर, विराट-रोहित की कप्तानी पर उठाया सवाल, इस दिग्गज को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान