भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, टीम इंडिया ने इस दौरे पर 3 वनडे और 2 टी20 मैच खेल लिए हैं और अब भारतीय टीम को इस दौरे पर 3 और टी20 मैच खेलने हैं. दूसरे टी20 में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया (Team India) में 3 बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. भारतीय टीम हर हाल में इस सीरीज को जीतकर वनडे सीरीज हार का बदला लेना चाहेगी.
दूसरे वनडे में मिली हार के बाद टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं ओवल में भारतीय टीम (Team India) किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने वाली है.
हर्षित राणा और संजू सैमसन का Team India से बाहर होना तय
भारतीय टीम (Team India), तीसरे टी20 में अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने का कोशिस करेगी. तीसरे टी20 में हर्षित राणा की जगह पर टीम इंडिया अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है. दूसरे टी20 में भारत को अर्शदीप सिंह की कमी खूब खली, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने धमाल मचा रखा था, लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाज बेहद कमजोर नजर आए.
ऐसे में हर्षित राणा (Harshirt Rana) की जगह टीम इंडिया, अर्शदीप सिंह को मौका दे सकती है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, संजू सैमसन का प्रदर्शन मिडिल ऑर्डर में बेहद खराब रहा है, ऐसे में भारतीय टीम संजू सैमसन के जगह पर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को मौका दे सकती है.
शिवम दुबे को भी किया जा सकता है टीम इंडिया से ड्राप
भारतीय टीम तीसरे टी20 में आलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) को भी बाहर कर सकती है. शिवम दुबे का प्रदर्शन दूसरे टी20 में बेहद खराब रहा था. शिवम दुबे ने दूसरे टी20 में सिर्फ 4 रन बनाए थे. ऐसे में टीम इंडिया तीसरे टी20 में शिवम दुबे के स्थान पर रिंकू सिंह को मौका दे सकती है. रिंकू सिंह (Rinku Singh) बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं.
रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ भारत को हारे हुए मैच में गेंदबाजी से जीत दिलाई थी. रिंकू सिंह को अंतिम बार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह पर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मौका दिया गया था, इस दौरान उन्हें सिर्फ 1 गेंद खेलने का मौका मिला हा और उन्होंने उस गेंद पर चौका लगाया था.
तीसरे टी20 के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
