Posted inक्रिकेट, न्यूज

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबत, हार्दिक पंड्या हुए बाहर तो कौन करेगा रिप्लेस? गौतम हुए गंभीर

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबत, हार्दिक पंड्या हुए बाहर तो कौन करेगा रिप्लेस? गौतम हुए गंभीर
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबत, हार्दिक पंड्या हुए बाहर तो कौन करेगा रिप्लेस? गौतम हुए गंभीर

Hardik Pandya: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) इस मैच से पहले लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) छोटी-छोटी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है.

हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है. टीम इंडिया के सबसे घातक आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल हैं और अभी तक उनकी चोट पर कोई अपडेट टीम इंडिया और टीम मैनेजमेंट की तरफ से नही आया है.

Hardik Pandya हुए थे श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सुपर 4 के अंतिम मैच में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ पहला ओवर डालने के बाद चोटिल हो गए थे. हार्दिक पंड्या ने पहले ही ओवर में श्रीलंकाई ओपनर का विकेट चटकाकर सिर्फ 7 रन दिए थे, लेकिन ओवर डालने के बाद वो मैदान से बाहर लौट गए थे. हार्दिक पंड्या को लंगड़ाते हुए देखा गया था.

वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बाद यही दिक्कत अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को हुआ था, लेकिन मैच खत्म होने के बाद भारतीय कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने कहा कि अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पूरी तरह फिट हैं और उनका खेलना तय है. वहीं तिलक वर्मा छक्का रोकने के चक्कर में चोटिल हुए थे, ऐसे में तिलक वर्मा का खेलना भी तय है.

हालांकि हार्दिक पंड्या के खेलने पर अभी भी संदेह बना हुआ है. हार्दिक पंड्या पर अंतिम फैसला पाकिस्तान के खिलाफ मैच से ठीक पहले लिया जाएगा. भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद कहा था कि

“दोनों को मैच के दौरान ऐंठन की समस्या हुई. हार्दिक पर मैच से ठीक पहले कोई फैसला लेंगे. अभिषेक ठीक हैं.”

हार्दिक पंड्या नही हुए ठीक तो कौन लेगा टीम इंडिया में जगह

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर अभी तक कोई अपडेट नही आया है. पाकिस्तान के खिलाफ अगले 5 घंटे में मैच होना है और अभी तक हार्दिक पंड्या की इंजरी पर अपडेट नही मिला है. ऐसे में अगर हार्दिक पंड्या की चोट गंभीर हुई और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच से बाहर होना पड़ा तो उनकी जगह कौन लेगा ये बड़ा सवाल है?

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के लिए 2 आलराउंडर को जगह दिया था, जिसमे शिवम दुबे पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. ऐसे में अगर हार्दिक पंड्या बाहर होते हैं, तो उनकी जगह प्लेइंग 11 में किसे मौका दिया जाएगा ये बड़ा सवाल है. भारत को एक तेज गेंदबाज की जरूरत होगी, जो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी कर सके और विकेट भी निकाल सके.

ऐसे में भारत के पास सिर्फ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का विकल्प है. अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था, लेकिन शुरुआती 2 ओवरों में वो काफी रन लुटाए थे, लेकिन उसके बाद दूसरे हाफ में उन्होंने शानदार वापसी की और मैच को टाई पर खत्म कराया, जिसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में भारत को जीत दिलाई. ऐसे में अगर हार्दिक पंड्या फिट नही हुए तो अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.

ALSO READ: Asia Cup 2025 Final जीतने वाली टीम होगी मालामाल, उपविजेता पर भी पैसों की होगी बरसात, मिलेंगे इतने करोड़

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...