FwgoBzSaAAAurif 1

धर्मशाला के क्रिकेट मैदान में राजस्थान रॉयल से करारी शिकस्त पाने के बाद पंजाब टीम का सफर आईपीएल में समाप्त हो चुका है। टॉस हारकर मैदान पर उतरी शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब की टीम ने निर्धारित ओवर खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए जिसके बाद राजस्थान की टीम ने 2 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

मुकाबले के बाद शिमरोन हेटमायर ने दी प्रतिक्रिया

मैं यह देखने की कोशिश कर रहा था कि हम खेल को कितनी जल्दी खत्म कर सकते हैं। मैं वास्तव में खेल को 18 ओवर पर खत्म करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे ऐसा करने के लिए पर्याप्त स्ट्राइक नहीं मिली। बीच में थोड़ा डिप था, लेकिन कभी-कभी क्रिकेट ऐसे ही चलता है। (करन के साथ द्वंद्वयुद्ध पर) यह हमेशा अच्छा होता है कि कोई मुझसे कुछ कहे, यह वास्तव में बहुत कुछ नहीं होता है।

मुझे वास्तव में आज बहुत मज़ा आया, जिससे मुझे थोड़ा और आत्मविश्वास मिला और मुझे जो करना है उसे पूरा करने और करने के लिए थोड़ी और ऊर्जा मिली। (कर्रन ने क्या कहा?) ईमानदार होने के लिए मैं यहां कुछ भी नहीं बता सकता।

देवदत्त और यशस्वी जयसवाल की अर्धशतकीय पारी

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का बल्ला आज एक बार फिर से जमकर गरजा। खिलाड़ी ने धर्मशाला के मैदान पर शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई वहीं राजस्थान के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त ने भी एक शानदार विनिंग पारी खेली और 51 रन बनाने का काम किया। हालांकि आज के मुकाबले में संजू सैमसन का बल्ला मैदान में नहीं चला और वह 2 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे।

Read More : IPL 2023: “हम 200 रन बना सकते थे, लेकिन…” राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या

Published on May 20, 2023 9:03 am