आज के दिन मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड्स, जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास

Pink Ball Test

1. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज अपने 400 अंतरराष्ट्रीय मैच  पूरे किए. अभी तक अपने करियर में वो कुल 45 टेस्ट, 230 वनडे और 125  टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

2. सीनियर भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी आज ही अपने करियर का 250वाँ अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. अश्विन अभी तक अपने करियर में कुल 86 टेस्ट, 113 वनडे और 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.
virat-kohli & ashwin

3. 2012 के बाद बीते  10 साल में ये पहली बार था जब कोई भारतीय ओपनर  टेस्ट मैच में रन आउट का शिकार हुआ. इससे पहले ये वाक़या वीरेंद्र सहवाग के साथ गुज़रा था.

4. भारत में आज शुरु हुआ टेस्ट मैच तीसरा पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) है. इससे पहले 2019 में भारतीय टीम ने पहला पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) खेला था. इसके बाद 2021 में अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच भारत में दूसरा पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) खेला गया था.

5. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले से निकला टेस्ट क्रिकेट में लगातार दूसरा अर्धशतक

श्रेयस अय्यर

6. नर्वस नाइंटीज़ में स्टंप आउट होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बने श्रेयस अय्यर. इससे पहले 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ़ चेन्नई में 96 रन पर दिलीप वेंगसरकर, 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ़ बैंगलुरु में 90 रन पर सचिन तेंदुलकर और 2010 में श्रीलंका के खिलाफ़ कोलंबो में 99 रन पर वीरेंद्र सहवाग स्टंप आउट हो चुके हैं.

7. धनंजय डी सिल्वा ने पहले चौके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए अपने 300 चौके.

8. मैच में पहले दिन गिरे 16 विकेट जिनमें 10 विकेट श्रीलंकाई टीम ने लिए तो वहीं 6 विकेट भारतीय टीम ने अपने नाम किए.

9. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में जसप्रीत बुमराह सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट (PInk Ball Test) की पहली पारी में 3 विकेट लेते ही उनके नाम टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 35 विकेट हो गए हैं.