AUS vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेलना है। जहाँ पर खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाली है, जिसके लिए अभी से ही भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। जहाँ पर 22 खिलाड़ियों को बीसीसीआई चुन सकती है।
WTC Final के लिए बेहद जरूरी है AUS vs IND सीरीज
ऑस्ट्रेलिया में जाकर पिछली 2 सीरीज टीम इंडिया ने जीती है, जिसके कारण इस दौरे पर पहले कम दबाव रहने वाला था, लेकिन अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल (WTC Final) में एंट्री के लिए ये सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी हो गया है, जिसके कारण अचानक से ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भी तैयारी शुरू कर दी है। जिसके कारण ही अभी इंडिया ए की टीम भी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने वाली है।
जिससे कुछ युवा खिलाड़ियों को तैयारी का अच्छा मौका मिल सके। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया 22 खिलाड़ियों को चुनने वाली है। जिसमें 18 खिलाड़ी मुख्य टीम में होंगे तो वहीं 4 खिलाड़ी रिजर्व में रहने वाले हैं। पारिवारिक कारणों के कारण पहले 2 मैच में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। जिसके कारण उन 2 मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
टीम में कुछ नए चेहरे में आ सकते हैं नजर
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे खिलाड़ियों को तो टीम में जगह मिलना पक्का है। इनके अलावा रितुराज गायकवाड़ और नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। इनके अलावा मोहम्मद शमी की भी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
इस सीरीज की शुरूआत 22 नंवबर को पर्थ के मैदान पर होने वाली है। जहाँ पर टीम इंडिया के लिए थोड़ा मुश्किलें पैदा हो सकती है। इस सीरीज में जीतने के लिए टीम इंडिया का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। जिसके कारण ही पूरा खेल जगत और फैंस भी भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।
यहाँ पर देखें AUS vs IND सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा* (बाद के 3 मैचों में कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिगंटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (पहले 2 मैच में टीम के कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
रिजर्व खिलाड़ी- यश दयाल, मंयक यादव, हर्षित राणा, अक्षर पटेल।