Team india Playing 11

भारतीय टीम (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला टी20 मैच भारत ने जीता, तो वहीं दूसरे टी20 मैच को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने 3 विकेट से अपने नाम किया, वहीं अब चौथा और आखिरी टी20 मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्व है. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम 3-1 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

चौथे और आखिरी टी20 के लिए भारतीय टीम (Team India) में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं चौथे और आखिरी टी20 में किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है भारत.

संजू सैमसन की Team India से छुट्टी, जितेश को मौका

संजू सैमसन ने पिछले 2 मैचों में शतक लगाया था, जहां बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में उनके बल्ले से शतक निकला तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. इसके बाद लगातार 2 मैचों में वो अपना खाता भी नही खोल सके हैं. संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गये दूसरे और तीसरे टी20 में 1 भी रन नही बना सके हैं, उसके पहले भी वो कुछ खास करने में सफल नही रहे थे.

ऐसे में अब संजू सैमसन को टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया जाना तय है. संजू सैमसन अगर बाहर होते हैं, तो उनकी जगह बेंच पर बैठे जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है, जो पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत कर चुके हैं, वहीं पंजाब किंग्स के लिए वो विकेटकीपिंग भी करते थे. ऐसे में संजू सैमसन को अगर चौथे टी20 से बाहर किया जाता है, तो जितेश शर्मा को मौका मिलना तय है.

हार्दिक पंड्या की भी हो सकती है Team India से छुट्टी

हार्दिक पंड्या पिछले कुछ समय से टी20 में खास प्रदर्शन नही कर सके हैं. पिछले 2 मैचों की बात करें तो दूसरे टी20 में भारत की हार में हार्दिक पंड्या भी कसूरवार रहे हैं, उन्होंने बेहद ही धीमी पारी खेली थी, उन्होंने जीतने गेंदों का सामना किया उससे भी कम रन बनाए, इसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी इस पारी की आलोचना की थी.

वहीं कल तीसरे मैच में भी वो कुछ खास नही कर सके, 18 गेंदों में हार्दिक पंड्या ने 18 रनों की धीमी पारी खेली, वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 50 रन लुटा दिया. ऐसे में उनकी जगह एक तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है, जो यश दयाल हो सकते हैं. यश दयाल को इस मैच से टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

अर्शदीप सिंह को आराम, विजयकुमार वैशाक का डेब्यू

भारतीय टीम (Team India) में तीसरा बदलाव अर्शदीप सिंह को लेकर हो सकता है. अर्शदीप सिंह को लगातार 3 मैचों में मौका मिला है और अब भारतीय टीम इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है, ऐसे में कप्तान और कोच बेंच स्ट्रेंथ को चेक करना चाहेंगे और अर्शदीप सिंह की जगह बेंच पर बैठे विजयकुमार वैशाक को डेब्यू का मौका दे सकते हैं.

चौथे टी20 के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हार्दिक पंड्या/यश दयाल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह/ विजयकुमार वैशाक.

ALSO READ: Yashasvi Jaiswal के बड़े भाई ने अब किया रणजी ट्रॉफी में डेब्यू, छोटे भाई और बहन का करियर बनाने के लिए 7 साल से बनाई थी क्रिकेट से दुरी