ROHIT SHARMA TEAM INDIA

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार को ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। जहां मैच में बांग्लादेश की टीम ने टाॅस ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 266 रन बना पाई और मैच में 5 रन से हार गई। इसी के साथ भारतीय टीम ने यह सीरीज भी गंवा दी।

मेंहदी हसन ने शतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड

यह मैच काफी रोमांचक मैच रहा। मैच का नतीजा अंतिम गेंद पर आया है। इस मैच में रोमांच के साथ कई सारे नए रिकार्ड बने भी और कई पुराने रिकॉर्ड टूटे भी। जहां बांग्लादेश की ओर से शतक लगाने वाले मेंहदी हसन मिराज ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

वहां नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे फॉर्मेंट में शतक लगाने वाले आयरलैंड के सिमी सिंह के बाद दूसरे बल्लेबाज बने हैं। इस नंबर का हाईस्ट स्कोर भी 100 रन ही है। वहीं बांग्लादेश के दिग्गज ऑलरांउडर शाकिब अल हसन ने वनडे फॉर्मेंट में बांग्लादेश में अपने 3 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।

रोहित शर्मा ने पूरे किए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के

इसके अलावा अब भारतीय खिलाड़ियों की रिकॉर्ड की बात करें तो दूसरे वन-डे मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर 46वां अर्धशतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्कों का मुकाम भी हासिल किया। वहीं भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी वनडे फॉर्मेट में अपने 150 चौके पूरे कर लिए हैं।

दूसरे वनडे में मिली की जीत के साथ बांग्लादेश की टीम ने घर पर भारत के खिलाफ लगातार दूसरी जीत अपने नाम की। इसके पहले बांग्लादेश की टीम ने साल 2015 में भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

ALSO READ: आईपीएल 2023 में अर्जुन तेंदुलकर खेलेंगे या नहीं, मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने किया साफ!

मैच में बने ये रिकॉर्ड

1. ऑलरांउडर मेंहदी हसन मिराज ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा है।

2. पूर्व बांग्लादेशी कप्तान महमुदुल्लाह ने आज अपने वनडे करियर का 27वां अर्धशतक जड़ा है।

3. दिग्गज ऑलरांउडर शाकिब अल हसन ने वनडे फॉर्मेंट में बांग्लादेश के पिचों पर 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

4. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज वनडे फॉर्मेट में अपने 150 चौके पूरे कर लिए हैं।

5. मेंहदी हसन मिराज नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे फॉर्मेंट में शतक लगाने वाले आयरलैंड के सिमी सिंह के बाद दूसरे बल्लेबाज बने हैं. इस नंबर का हाईस्ट स्कोर भी 100 रन ही है।

6. मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर में अपना 14वां अर्धशतक जड़ा है।

7. ऑलरांउडर अक्षर पटेल ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक आज जड़ा है।

8. श्रेयस अय्यर ने इस साल भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

9. कप्तान रोहित शर्मा ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 छक्के पूरे कर लिए हैं।

10. भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच अब तक 38 मैच खेले गए हैं. जिसमें 7 मैच बांग्लादेश ने तो वहीं 30 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।

11. दिग्गज रोहित शर्मा ने आज अपने वनडे करियर का 46वां अर्धशतक जड़ा है।

12. भारत बांग्लादेश के सरजमीं पर लगातार दूसरा वनडे सीरीज हारा है. इसके पहले 2015 में भी ऐसा शर्मनाक कारनामा हुआ था।

13. महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने हैं, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली है।

ALSO READ:IPL 2023 Mini Auction: ये 2 भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलना चाहते हैं IPL, एक तो दिग्गज प्लेयर है

Published on December 8, 2022 12:32 pm